विपक्षी एकजुट का चौथा और सबसे अहम पड़ाव महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाला है 31 अगस्त और 1 सितंबर को दो दर्जन से भी ज्यादा पार्टियों का महाजुटान महाराष्ट्र के मुंबई में होगा इस बार इंडिया गठबंधन की इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी मंथन होने की संभावना है। विपक्षी एकता के सूत्रधार नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से जो कह रहे हैं उसके मुताबिक तो संकेत यही है कि कुछ और दल मुंबई बैठक में शामिल हो जाएंगे और इस तरह हर बैठक में दलों की संख्या बढ़ रही है। दलों को जोड़ने की कोशिशें फिलहाल जारी है। बिहार के पटना में पाटलिपुत्र के मैदान से 23 जून की बैठक में विपक्षी महाजुटान ने जो आगाज किया था उसके बाद 17 -18 जुलाई को बेंगलुरु में 26 दल भी शामिल हो गए तीसरी बैठक का आंकड़ा ढाई दर्जन दलों तक पहुंचने की उम्मीद है। पहला पड़ाव नीतीश कुमार का संपर्क अभियान था, जिसके चलते उन्होंने दिल्ली और अलग-अलग राज्यों में जाकर कांग्रेस वहां दलों समेत क्षेत्रीय दलों के प्रमुख नेताओं को विपक्षी एकजुट के लिए तैयार किया था तो वहीं मुंबई की बैठक इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इसमें सीटों के बंटवारों का फार्मूला तैयार होना है और इसी पहलू पर सबका जोर होगा जब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो जाता है तब तक विपक्षी दलों की साझा मुहिम बैठकों से आगे नहीं बढ़ पाएगी।हालांकि नीतीश कुमार जोर देकर कई बार कह चुके हैं कि हम चाहते हैं कि सब कुछ जल्दी से जल्दी तय हो जाए कि कौन कहां से लड़ेगा अंदर खाने खबरें ऐसी भी है कि मुंबई बैठक में सीटों के बंटवारे पर राज्यवार चर्चा की जाएगी पार्टियों के जनाधार और पिछले चुनाव की कामयाबी को आधार बनाकर मंथन भी किया जाएगा इस पर सहमति बनते ही बाकी गुत्थियों को सुलझा कर आगे का रास्ता निकाला जाएगा विपक्ष की रणनीति के मुताबिक एनडीए के खिलाफ हर सीट पर एक ही साझा उम्मीदवार उतारा जाने निश्चित किया गया है ऐसा होने पर ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए को मजबूत चुनौती दी जा सकती है साल 2024 में अगर सत्तारुढ़ पार्टी का विजय रथ रोकना है तो इस पहलू पर आईएनडीआईए में शामिल दलों में आम सहमति तो है लेकिन इसके फार्मूले पर मुंबई बैठक में बात बन पाती है या नहीं इस पर सबकी नज़रें होगी तो खबरें ऐसी भी है की सीटों के बंटवारे पर इंडिया में शामिल दलों ने अपनी-अपनी राज्य ईकाइयों का फीडबैक ले लिया है और इसके आधार पर ही शुरुआती चर्चा की जाएगी मुंबई बैठक के एजेंट में संयोजक या संयोजकों के नाम के साथ-साथ कमेटी का गठन सजा चुनाव अभियान और गठबंधन के लोगों की रूपरेखा आदि भी शामिल है बैठक में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मुंबई पहुंच चुके हैं हालांकि उनके जल्दी पहुंचने की वजह लालू प्रसाद यादव का डॉक्टर से चैकअप बताया जा रहा है। लेकिन अंदरखाने खबरें ये है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के अजीत पवार पर दिए हालिया बयानों से जो संशय की स्थिति बनी हुई है, उसीका मकसद तलाशने की कोशिश में वे जल्दी मुंबई पहुंच गए है। क्योंकि लालू प्रसाद यादव उनसे मिलकर उनका मन टटोलने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन में शरद पवार की भी अपनी अहमियत है उनके बने रहने से पश्चिमी राज्यों में बड़ा संदेश जाएगा।
तो वहीं महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन के नए साथी अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी एक सितंबर को मुंबई में चुनावी मंथन करने वाली है। अजीत पवार गुट का प्रतिनिधित्व करने वाले राकांपा सांसद सुनील तटकरे के मुताबिक इसमें राज्य में सभी गठबंधन सहयोगी बीजेपी, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट और राकांपा अजीत पवार गुट भी मौजूद रहेगा। एक ही दिन में दो बैठकों के आयोजन से जुड़े सवाल पर तटकरे का कहना है कि बैठक की योजना विधानसभा के मानसून सत्र में काफी पहले समन्वय समिति ने बना ली थी।
”इंडिया” मुंबई बैठक के लिए तैयार—
- Advertisement -
- Advertisement -