देश रोज़ाना: भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी का खिताब जीता है। टीम ने मलेशिया को चार से तीन पर हराया भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में चौथी बार चैंपियनशिप बनी है, इसी के साथ भारत इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाला देश बना है।
चेन्नई के राधाकृष्णन स्टेडियम में शनिवार को अपना पांचवा फाइनल खेल रही थी। टीम इंडिया हाफ टाइम तक दो गोल से पिछड़ रही थी। तब ऑनलाइन थी उसे एक था। फिर मुकाबला की आखिरी दो क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन गोल देखते हुए जीता था।
इस मुकाबले में भारत की ओर से जुगराज सिंह ने नवे मिनट, कप्तान हरमनप्रीत सिंह देव 45 मिनट, गुजरात सिंह ने गोल्डगा जिसके बाद मलेशियाई टीम की ओर से अजराबाई अबू कव्वाल ने गोल दागे।
फाइनल से पहले साउथ कोरिया और जापान के बीच थर्ड प्लेस मैच खेला गया, इसमें जापानी साउथ कोरिया को 5 से 3 पर हराया था। पहला हाउ कैन ई दो क्वार्टर तक मुकाबला 3-3 से बराबर था लेकिन, अगले 2 क्वार्टर में जापान ने मैच में बढ़त बना ली।