Saturday, February 22, 2025
12.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDelhiमासूम चेहरा शातिर दिमाग , पार्लर में पलक झपकते ही चुरा लिया...

मासूम चेहरा शातिर दिमाग , पार्लर में पलक झपकते ही चुरा लिया फोन

Google News
Google News

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से के विडिओ जामकर viral हो रहा है इस विडिओ में एक लड़की ब्यूटी पार्लर में फोन चोरी करने की घटना को अंजाम दे रही है । इस विडिओ पर 10 लाख से भी ज्यादा views आ चुके है लेकिन अब तक भी पुलिस ने इसको लेकर कोई कार्यवाही नहीं की है । जब इस विरल विडिओ की जांच के लिए हुमने कान्टैक्ट करने की कोशिश की तो हुमारी बात जीतू गुज्जर से हुई जिन्होंने इस मामले का रुख ही बदल दिया दरअसल उन्होंने बताया की ये महिला दिलशाद गार्डन के ब्यूटी पार्लर में मासूम चेहरे के साथ आई और फिर देखते ही देखते जाते वक्त टेबल पर रखा फोन चोरी कर लिया । जीतू ने ये भी बताया की ये महिला ऐसा की बार कर चुकी है और इसको लेकर पुलिस में कॉम्प्लैन कर दी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।

ये विडिओ सोशल मीडिया पर पिछले दिनों से है और जामकर viral भी हुई लेकिन फिर भी अब तक इस महिला को नहीं पकड़ जा सका हलाकी फोन चोर को तरके करना पुलिस के लिए बाकी उपकरणों के मुताबिक आसान होता है लेकिन अब तक भी इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । इसका मतलब कहीं ये तो नहीं की दिल्ली पुलिस अब भी चोरों को पकड़ने में असमर्थ है । नीचे इस विडिओ का इंस्टाग्राम लिंक है आओ इसपे जाकर देख सकते है की ये महिला किस प्रकार से चोरी की घटना को अंजाम दे रही है ।

View this post on Instagram

A post shared by Kavita kashyap (@kavita_priya)

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments