कश्मीर के कुलगाम (Jammu Kashmir Terrorist Encounter) में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। कश्मीर के दो इलाकों में शनिवार सुबह से ही सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है। बता दें कि सर्च ऑपरेशन मुदरघम से शुरू हुआ था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की थी। इसमें एक जवान शहीद हो गया था।
Jammu Kashmir Terrorist Encounter: फ्रिसल में भी एक जवान घायल हो गया
दूसरी तरफ फ्रिसल (Jammu Kashmir Terrorist Encounter) में चल रही मुठभेड़ में भी एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि दोपहर में फ्रिसल गांव के चिंगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। शाम होते-होते जवानों ने चारों आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। फिलहाल मृतक आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है।
एक महीने में 10 आतंकियों को मार गिराया
बता दें कि बीते एक महीने में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें डोडा (Jammu Kashmir Terrorist Encounter) में दो दिन में दो हमले करने वाले आतंकी और उरी में घुसपैठ करने वाले आतंकियों का एनकाउंटर शामिल है। डोडा में आज जम्मू-कश्मीर के DGP आरआर स्वैन ने डोडा जिले में गंडोह इलाके में तीन आतंकवादियों को मार गिराने वाले SPO को नियुक्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया।
स्वैन ने कहा कि जब पुलिस कर्मी जिसमें एसपीओ भी शामिल हैं, जनता को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह काम करते हैं तो उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हम उन्हें कांस्टेबल के रूप में भर्ती करते हैं।
डोडा में मारे गए थे तीन आतंकी
बता दें कि 26 जून को डोडा जिले के गंडोह इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों (Jammu Kashmir Terrorist Encounter) को मार गिराया था। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था।
इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का जवान भी घायल हुआ था। आशिक हुसैन नाम के इस जवान को डोडा के सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने बताया था कि उनके दाहिने पैर में गोली लगी थी।