शुक्रवार को लोक सभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। पूरे सत्र में मणिपुर मुद्दा गरमाया हुआ रहा, इसके साथ ही विपक्षी दलों ने कुछ दूसरे मुद्दों पर भी सदन में सरकार को घेर कर रखा। मॉनसून सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही बाधित रही। मॉनसून सत्र में मात्र 44 घंटे 13 मिनट ही कामकाज हुआ। सत्र में लोकसभा की कार्यवाही 46 फ़ीसदी रही, निचले सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले स्पीकर ओम बिरला की तरफ से कहा गया कि सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा रहा है1 सत्र के दौरान सत्रह बैठक हुई है, उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया इस पर 19 घंटे 59 मिनट चर्चा हुई। चर्चा में 60 सदस्यों ने भाग लिया स्पीकर महोदय ने कहा कि यह प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया। इस पर चर्चा आठ अगस्त, नौ अगस्त और दस अगस्त को हुई। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान 20 सरकारी विधेयक पेश हुए और 22 विधेयक पारित किए गए। पारित किए गए महत्वपूर्ण विधेयकों में बहु राज्य सहकारी समिति संशोधन विधेयक 2023, डिजिटल व्यक्तिक डेटा संरक्षण विधेसक 2023, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023 शामिल है। स्पीकर ओम बिरला की तरफ से बताया गया कि सदन में नियम 377 के अधीन 361 प्रतिवेदन दिए गए।
सत्र के दौरान 1209 पत्रों को सभा पटल पर रखा गया। उनके मुताबिक संसद की स्थाई समिति उन्हें 65 प्रतिवेदन दिए संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ था सत्र के दौरान गैर सरकारी सदस्य कार्य के संबंध में 4 जुलाई से शुरू हुआ था सत्र के दौरान गैर सरकारी सदस्य कार्य के संबंध में 4 अगस्त को गैर सरकारी सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित कुल 134 विधेयक पेश किए गए।
हंगामे की भेंट चढ़ा मॉनसून सत्र
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES