मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक (NDA Meeting) हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने एनडीए सांसदों को संसदीय नियमों और संसदीय आचरण का पालन करने की अपील की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘विपक्ष एक गैर कांग्रेसी नेता का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।’
NDA Meeting: नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा
सूत्रों के मुताबिक, संसदीय दल की बैठक (NDA Meeting) को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्ष इस बात से परेशान है कि पहली बार कोई गैर कांग्रेसी नेता लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बना है। अपनी साधारण पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए उन्होंने यह कहकर परोक्ष रूप से नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा कि इसके सदस्य प्रधानमंत्री हुआ करते थे और इससे बाहर के लोगों को बहुत कम मान्यता देते थे।
मोदी ने सांसदों से मुद्दों का अध्ययन करने को कहा
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक (NDA Meeting) में मोदी ने सांसदों से संसदीय मुद्दों का अध्ययन करने, नियमित रूप से संसद की कार्यवाही में भाग लेने और अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मामलों को सदन में प्रभावी ढंग से उठाने के लिए कहा। यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी ने राहुल गांधी के सोमवार को लोकसभा में दिए गए भाषण का जिक्र किया, रीजीजू ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई उल्लेख नहीं किया। हालांकि उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री बोलते हैं, तो संदेश सभी के लिए होता है।
राहुल गांधी ने लगाया था बांटने का आरोप
राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया था। सत्ता पक्ष ने इसका जोरदार विरोध किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता पर पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहने का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की थी।
रीजीजू ने कहा कि राजग संसदीय दल की बैठक (NDA Meeting) में मोदी को राजग नेताओं ने ‘ऐतिहासिक’ तीसरे कार्यकाल के लिए सम्मानित किया। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद मंगलवार को संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में मोदी के पहुंचते ही सभी सांसदों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन तथा स्वागत किया।