Opposition to raise NEET issue in Parliament: नीट-यूजी (NEET-UG) में अनियमितता का मामला शांत होता नहीं दिख रहा। शुक्रवार को विपक्ष ने लोकसभा में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। विपक्षी सदस्यों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ (NEET issue in Parliament) में कथित अनियमितता पर चर्चा कराने की मांग की। इसे लेकर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जब नीट मुद्दे को उठा रहे थे, तो उनका माइक बंद कर दिया गया। कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया है कि राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का भी माइक बंद किया गया।
NEET issue in Parliament: क्या है राहुल गांधी का पूरा मामला
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले नीट मामले (NEET issue in Parliament) पर चर्चा की मांग की। लेकिन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सबसे पहले इस पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है। अलग से किसी विषय पर चर्चा की परंपरा नहीं रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पहले ही यह बात निर्धारित है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के समय कोई कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस नहीं लिया जाएगा।
NEET issue in Parliament: माइक बंद करने का लगाया आरोप
इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, जब नीट (NEET issue in Parliament) मुद्दे को उठा रहे थे, तो उनका माइक बंद कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का भी माइक बंद किया गया। कांग्रेस ने इसे तानाशाही करार दिया है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किए एक पोस्ट में लिखा कि ‘जहां एक ओर नरेंद्र मोदी नीट पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी युवाओं की आवाज सदन में उठा रहे हैं, लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज को दबाने की साजिश रची जा रही है।’
नीट मुद्दे पर चर्चा के लिए अड़ा विपक्ष
सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सदस्य ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक’ (नीट-यूजी) (NEET issue in Parliament) में कथित अनियमितता के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से कहा कि आप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इस विषय पर बात कर सकते हैं, सरकार जवाब देगी। नियोजित तरीके से सदन नहीं चलाने देना संसदीय लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। जनता ने आपको सदन में नारेबाजी करने के लिए नहीं भेजा है।
हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा अध्यक्ष ने दोपहर 12 बजकर करीब सात मिनट पर सदन की कार्यवाही एक जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने 13 पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी दी। इसके बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सदस्य नीट के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग करने लगे।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/