Friday, March 28, 2025
33.8 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaपीएम मोदी ने पत्र लिखकर जापान को दिया सहायता का आश्वाशन

पीएम मोदी ने पत्र लिखकर जापान को दिया सहायता का आश्वाशन

Google News
Google News

- Advertisement -

जापान में आए तेज भूकंप ने जापान में तबाही का माहौल बना दिया। भूकंप के कारण कई घर ढह गए और मलबे में दबकर 92 लोगों की जान चली गई। इस बीच जापान के प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने एक पत्र भेजा है। पीएम मोदी ने इस पत्र में जापान में आए विनाशकारी भूकंप का जिक्र कर चिंता जताई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान के लोगों और वहां की सरकार के प्रति पीएम मोदी ने एकजुटता व्यक्त की। वहीं जिन परिवारों ने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया पीएम ने उन परिवारों के प्रति भी संवेदना जताई।

पीएम मोदी ने जापान को आश्वासन भी दिया कि इस आपदा में उनकी सहायता करने के लिए भारत हमेशा तैयार है। बता दें कि नए साल के पहले दिन आए 7।5 तीव्रता के भूकंप से जापान में की कई ईमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं थी, जिससे वहां काफी नुकसान हुआ। इस भूकंप में शुक्रवार तक करीब 92 लोगों की मौत हो गई, जबकि बताया जा रहा है कि अभी भी 240 से ज्यादा लोग लापता हैं। फिलहाल लापता लोगों की तालाश जारी है।

मलबे में अभी भी फंसे हैं कई लोग

बता दें कि अभी भी बचावकर्मी मलबे के नीचे फंसे कई लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं। घरों के ढहने की वजह से मलबे सड़कों पर आ गए हैं। जिस वजह से बचावकर्मियों के लिए रेस्क्यू करना काफी मुश्किल हो रहा है। गौरतलब है कि जापान में आए भूकंप की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। एक वीडियो में तो रेलवे स्टेशन पर खड़ी बुलेट ट्रेन ही हिलने लगी, जिससे वहां मौजूद लोग बेहद घबराए हुए नजर आए।

भूकंप के बाद आई सुनामी

वहीं भूकंप के आते ही जापान में सूनामी आने की भी चेतावनी जारी कर दी गई थी। भूकंप के बाद जापान के टोयामा प्रान्त में समुद्री तट से तेज लहरें टकराई। ईशीकावा के तटीय क्षेत्रों में सूनामी के खतरे को देखते हुए लोगों को जगह खाली करने के लिए भी कहा गया था।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments