Tuesday, December 24, 2024
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaसनातन पर सियासी संग्राम

सनातन पर सियासी संग्राम

Google News
Google News

- Advertisement -

द्रुमक नेता उद्यानिधि स्टालिन की सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी को लेकर चौतरफा बवाल मचा हुआ है। जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियों ने इसे लेकर सियासी संग्राम छेड़ रखा है तो वहीं सनातन धर्म से जुड़े गुरुओं ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है। भाजपा नेताओं के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के डिप्टी सीएम ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान की कड़ी आलोचना की है।

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि विपक्षी गठबंधन का प्राथमिक एजेंडा हिंदू धर्म का पूर्ण उन्मूलन है, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्टालिन की टिप्‍पणी को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि महज नाम बदलने से भारत और उसकी समृद्ध संस्कृति के प्रति उसके मन में मौजूद नफरत को छुपाया नहीं जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ठाकुर अनुराग ठाकुर ने एक्‍स यानी ट्विटर से पोस्‍अ करते हुए कहा कि भ्रष्ट लोगों के इस पवित्र गठबंधन ने भारत उसकी समृद्ध संस्कृति और समन्वयात्‍मकता सनातन धर्म से नफरत करना बंद नहीं किया है, जो सदियों से देश को जोड़ता रहा है। तो वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है की द्रुमक नेता एक बिगड़े लड़के का उत्कृष्ट उदाहरण है, वह बिना किसी प्रतिक्रिया की चिंता के सनातन, हिंदू धर्म पर टिप्पणी कर रहे हैं क्योंकि वे मानते हैं कि उनका पैसा धन और वंशवादी स्थिति उन्हें ऐसी स्थिति में पहुंचा देता है जब वह हजारों भारतीयों और तमिलनाडु के लोगों का अपमान कर सकते हैं।

तो वहीं उद्यानिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद विश्व हिंदू परिषद का कहना है क्यों उदयानिधि को ऐसे बयानों से बचना चाहिए अन्यथा इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि तमिलनाडु सरकार यह स्पष्ट करें कि क्या वह उद्यानिधि स्टालिन की टिप्पणी का समर्थन करते हैं। हालांकि उनकी पार्टी तो उनके साथ खड़ी नजर आ रही है तो वहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने रायपुर में कहां की सनातन धर्म जीवन का एक स्थापित तरीका है और इसका पूरी तरह से सम्मान होना चाहिए हालांकि उन्होंने द्रुमक नेता उदयानिधि की टिप्पणी को निजी राय बताया।

तो वहीं अपनी सफाई में उद्यानिधि स्टालिन का यह कहना है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है और उन्होंने भाजपा पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप लगाया तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उद्यानिधि स्टालिन ने कहा कि मैं फिर से कह रहा हूं कि मैं केवल सनातन धर्म की आलोचना की और कहां की इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए तो वही हिंदू सेवा ने उद्यानिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस आयुक्त को शिकायत दी है और शिकायत में यह कहा गया है कि तमिलनाडु के मंत्री ने सनातन धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Mahakumbh:अवध की पेशवाई यात्रा प्रयागराज पहुंची

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में (Mahakumbh:)गंगा और यमुना के त्रिवेणी संगम के किनारे से ड्रोन द्वारा ली गई तस्वीरें 2025 के महाकुंभ मेला के...

Recent Comments