Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaउत्‍तरप्रदेश 2024 के सियासी आंकड़े---

उत्‍तरप्रदेश 2024 के सियासी आंकड़े—

Google News
Google News

- Advertisement -

2024 के रण के लिए सभी सियासी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है, बात उत्तर प्रदेश–
2024 के चुनाव में एनडीए यानी कि बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टियों की बात करें तो 318 सीटें जितने की संभावना है, 80 लोकसभा सीटों वाला उत्तर प्रदेश जहां बीजेपी खुद के दम पर 70 और अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ 73 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, इस सर्वे को इंडिया टीवी सी एन एक्स ने किया है। इस सर्वे में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक अनुमान लगाया गया है, इसमें यह भी बताया गया है कि अगर अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ते हैं, उनके खिलाफ स्मृति ईरानी खड़ी होती है तो राहुल जीत जाएंगे क्योंकि अमेठी को कांग्रेस के लिए सहानुभूति वाली जमीन कहा जाता है। अगर यूपी में बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर 80 में से 73 सीटों पर काबिज होती है तो कांग्रेस को केवल 2 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा और यह दोनों ही सीटें अवध क्षेत्र में आती है अमेठी सीट की बात की जाए तो वह सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी अगर वहां से राहुल गांधी खड़े होते हैं। यूपी चुनाव पर केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार दोनों का ही असर दिखाई देगा उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 52 फ़ीसदी वोट मिलने की संभावना जताई जा रही है तो वहीं कांग्रेस का वोट परसेंटेज 4 फ़ीसदी रहेगा बीएसपी को 12 और सपा को 23 फ़ीसदी मत मिलने की बात कही गई है।
आपको बता दें की यूपी में बीजेपी का मत प्रतिशत बढ़ा है, साल 2014 में 42 था साल 2019 में 49.6 फ़ीसदी रहा था और अब 52 फ़ीसदी रहने की उम्मीद है। पश्चिमी यूपी की बात की जाए तो 8 सीटों में से सात एनडीए के पास एक सीट आरएलडी के पास जाने का अनुमान है रुहेलखंड की 12 सीटों में से 11 बीजेपी को जा सकती है तो वहीं सपा एक सीट ले जाएगी, कांग्रेस और बीएसपी का खाता भी नहीं खुलेगा शायद।
मध्य यूपी में अलीगढ़ से कानपुर तक 13 सीटें हैं जिसमें से बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 11 सीटें सपा और उसकी सहयोगी पार्टियों को 2 सीटें मिलने का अनुमान है तो वही बुंदेलखंड की 4 सीटें बीजेपी के ही खाते में जा सकती हैं यानी अवध क्षेत्र की 14 सीटों में से 12 बीजेपी 2 सीटें कांग्रेस पूर्वांचल में 29 सीटें हैं, जिसमें से 28 बीजेपी के पास और एक सीट सपा के पास यानी कि 80 सीटों में से 70 बीजेपी के खाते में अपना दल को दो सुबासपा को एक समाजवादी पार्टी को चार आरएलडी की को एक कांग्रेस के खाते में दो सीटें जाने का अनुमान है और वहीं बीएसपी का खाता भी नहीं खुल पाएगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

surjewala pegasus:सुरजेवाला ने पेगासस मामले में उच्चतम न्यायालय से जांच की मांग की

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला(surjewala pegasus:) ने रविवार को यह दावा किया कि अमेरिका में पेगासस स्पाइवेयर से संबंधित हालिया फैसले से यह साबित हो...

mahakumbh2025:कीट मुक्त रखने के लिए ‘फॉगिंग मशीनों’ और ‘ब्लोअर मिस्ट’ का होगा इस्तेमाल

महाकुम्भ (mahakumbh2025:)में इस बार स्वच्छता के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत मेले को मच्छर और मक्खियों से मुक्त रखने के...

UP Sambhal:संभल में खुदाई के दौरान प्राचीन बावड़ी मिली

उत्तर प्रदेश के(UP Sambhal:) संभल जिले के चंदौसी स्थित लक्ष्मण गंज इलाके में खुदाई के दौरान लगभग 150 साल पुरानी और 400 वर्ग मीटर...

Recent Comments