Monday, January 13, 2025
13.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaसरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं--प्रधानमंत्री

सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं–प्रधानमंत्री

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एनडीए सांसदों के अलग-अलग ग्रुप्स के साथ बैठकों की शुरुआत कर दी है प्रधानमंत्री ने अपने सांसदों को कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा रहे और केंद्र और प्रदेशों की एनडीए सरकार की योजनाओं उनकी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं। दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए में संवाद बढ़ाने के लिए यह बैठक ली है सोमवार की शाम को उन्होंने दो बैठक की, जिसमें पहली बैठक पश्चिम उत्तर प्रदेश ब्रिज कानपुर बुंदेलखंड और दूसरी बैठक में ओडिशा झारखंड और पश्चिम बंगाल के सांसदों ने भाग लिया प्रधानमंत्री ने सांसदों को कहां है राज्य सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को उपलब्धियों को जनता तक ले जाएं जो उनके लिए बनाई गई है, उनकी जानकारी जनता को दें।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में बीजेपी के सहयोगी पार्टियों की 38 दलों के नेताओं ने एनडीए में संवाद की कमी और जरूरत पड़ने पर ही बैठक करने को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिए थे उसी के बाद संवाद बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई बीजेपी ने संसद सत्र के दौरान ही पीएम के साथ होने वाली सांसदों की बैठकों का एनडीए सांसदों की बैठकों का रूपरेखा तैयार कर ली थी जानकारी के मुताबिक इन बैठकों में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों के साथ उनके हालचाल जाने और उनकी भावी चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी ली, उन्होंने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा रहने के लिए कहा ज्यादा से ज्यादा स्थानीय मुद्दों पर जनता से बात करने की भी बात कही, इसी के साथ ही काम को लेकर फीडबैक लेने के लिए भी कहा।
आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में अपने संबोधन के दौरान विपक्षी कथित एकता पर तंज भी कसा और कहा कि उसने चोला बदला है चरित्र वही है।

प्रधानमंत्री के साथ सांसदों की पहली बैठक महाराष्ट्र सदन में हुई, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश ब्रिज और कानपुर बुंदेलखंड के 46 सांसदों को बुलाया गया था तो वहीं दूसरी बैठक संसदीय सौंध में हुई, जिसमें झारखंड पश्चिम बंगाल ओडिशा के 41 सांसद शामिल हुए इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितीन गडकरी के साथ- साथ पार्टी के कुड प्रमुख नेता भी मौजूद रहें। आपको बता दें कि मानसून सत्र के दौरान ऐसी दस बैठकें और होनी है। अगली बैठक 2 अगस्त को बुलाई गई है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

mahakumbh 2025:विदेशियों ने महाकुंभ की भव्यता को सराहा

प्रयागराज के (mahakumbh 2025:)संगम पर सोमवार को पौष पूर्णिमा के साथ महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन आस्था, संस्कृति और मानवता का जीवंत...

प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा

--डॉ. सत्यवान सौरभभारत के असंगठित कार्यबल का एक महत्त्वपूर्ण लेकिन कमज़ोर वर्ग, प्रवासी श्रमिक, अक्सर सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों से बाहर रह जाते हैं। दशकों...

जानिए अपना राशिफल (2025)(मंगलवार 14 जनवरी 2025)

मंगलवार का दिन जो की अत्यंत शुभ दिन माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार कई राशियों के लिए ख़ास रहने वाला है। ग्रह-नक्षत्रों की...

Recent Comments