Saturday, November 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaसनातन पर सियासत,आंख फोड़ने की धमकी

सनातन पर सियासत,आंख फोड़ने की धमकी

Google News
Google News

- Advertisement -

सनातन धर्म पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जब से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्‍टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू के बुखार से की है तब से यह मामला सियासी गर्माहट को बढ़ा रहा है। उदय निधि के बयान को लेकर जहां बीजेपी ने करारा हमला बोला तो वहीं इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन का स्टैंड बिखरा हुआ दिखाई दिया।

विपक्ष गठबंधन के कई साथी इस मुद्दे पर चुप रहे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से यह कहा गया कि हर राजनीतिक दल को अपने विचार रखने की आजादी है।
इसी बीच तमिलनाडु सरकार में मंत्री का बयान सामने आ गया उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में बाकी बातों पर मतभेद हो सकता है लेकिन सनातन विरोध पर कोई मतभेद नहीं है।

अब मंत्री के इस बयान के बाद भाजपा को इंडिया गठबंधन पर हमला बोलने का मौका मिला बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सनातन को लेकर रोज़ नए-नए बयान सामने आ रहे हैं लेकिन मेरा सवाल है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस पर खामोश क्यों है, बीजेपी सांसद की तरफ से कहा गया कि अभी तक कांग्रेस पार्टी की ओर से इस पर कोई जवाब क्यों नहीं दिया गया।

तो वहीं बीजेपी से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि जो सनातन धर्म की तरफ आंख उठा कर देखेगा उसकी आंख निकाल लेंगे। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि जो कोरोना, मलेरिया डेंगू जैसी सोच रख कर सनातन धर्म पर बयान दे रहा है उनको इन रोगों का सुख भोगने को मिले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।

तो वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कहते हैं कि सनातन हिंदू धर्म को मुगल नहीं मिटा पाए, अंग्रेज भी नहीं मिटा पाए, कांग्रेस ने सनातन धर्म का अपमान किया है, इन्हें हिंदू धर्म का अपमान करके बाकी वोट खुद की तरफ लेना है इसलिए हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं।

एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर सनातन धर्म के मुद्दे पर टिप्पणी के लिए निशाना साधा। तो वहीं डी राजा कहते हैं कि उदय निधि की टिप्पणी तो मामूली थी अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कड़ी टिप्पणी करूंगा।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सनातन विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से सही तरीके से जवाब देने को कहा था तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी करारा हमला बोला है। बहरहाल ये विवाद तो फिलहाल थमता नहीं दिखाई पड़ता है बल्कि 2024 के सियासी रण में इसका अलग ही रंग दिखाई देगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

अमरावती विद्यालय में ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा नशा मुक्ति पर कार्यशाला का आयोजन

पिंजौर पूनम देवी: अमरावती विद्यालय में ब्रह्माकुमारी संस्थान के सहयोग से नशामुक्ति पर एक प्रभावशाली कार्यशाला 19 नवंबर को आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में...

delhi shah: अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की

गृह मंत्री अमित शाह (delhi shah: ) ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में...

PM Modi: भारत कभी ‘विस्तारवादी मानसिकता’ के साथ आगे नहीं बढ़ा: मोदी

PM Modi Asserts India Has Never Followed Expansionist Mentality: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर को गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित...

Recent Comments