कांग्रेस युवराज राहुल गांधी बेल्जियम यात्रा पर है राहुल गांधी ने बेल्जियम के ब्रुसेल्स प्रेस क्लब में इंटरनेशनल मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जी-20 बातचीत के लिहाज से बेहद अहम है और भारत इसकी मेजबानी कर रहा है यह भी गर्व की बात है। हालांकि इसी बीच उन्होंने मल्लिका अर्जुन खडगे को जी-20 की मीटिंग में नहीं बुलाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा करना ये बताता है कि आप देश की 60 फ़ीसदी जनता के नेता को कोई अहमियत नहीं देते है।
मीडिया की खबरों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र को लेकर जो हो रहा है वह बेहद गंभीर है देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर उन लोगों के जरिए हमला किया जा रहा है जो भारत को चला रहे हैं तो वहीं जम्मू कश्मीर की बात भी राहुल गांधी ने कहीं और कहा कि 370 हमारा स्टैंड क्लियर है।
राहुल गांधी जब भी किसी अंतरराष्ट्रीय दौरे पर होते हैं तो भारत के लिए कुछ ना बोले ऐसा तो हो ही नहीं सकता है राहुल गांधी ने अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर भी कहा कि हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि देश के हर एक आदमी के पास अपनी आवाज है और उसके पास उसकी अभिव्यक्ति का अधिकार होना चाहिए उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि कश्मीर का विकास हो कश्मीर आगे बढ़े और वहां शांति हो। हमारे देश की प्रकृति में बदलाव की कोशिश की जा रही है अल्पसंख्यकों में शामिल दलित ट्राइबल और पिछड़ी जातियों पर हमले हो रहे हैं और बीजेपी चाहती है कि पैसे और पावर केंद्रित हो।
गौरतलब है कि कांग्रेस युवराज राहुल गांधी यूरोप के तीन देशों के अपने दौरे पर है राहुल गांधी 11 सितंबर को नॉर्वे जाएंगे जहां पर राजधानी ओस्लो में सांसदों से मुलाकात करेंगे तो वहीं प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात का वक्त तय हुआ है और ओस्लो यूनिवर्सिटी में बैठक में हिस्सा भी लेंगे। राहुल गांधी जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन के एक दिन बाद भारत लौटेंगे।
राहुल गांधी यूरोपीय दौरे पर—
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES