राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले ही भाजपा ने बागियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। बीजेपी ने उन पर यह एक्शन पार्टी के उतारे हुए उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर लिया है।
गौरतलब है कि भीलवाड़ा से टिकट देने के बाद भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवारों से नामांकन वापस लेने की बात कही लेकिन कई नेताओं ने नामांकन वापस नहीं लिया इसके बाद पार्टी ने यह एक्शन लिया है।
राजस्थान बीजेपी के स्टेट डिसीप्लिनरी कमिटी प्रमुख ओंकार सिंह लखावत में आदेश जारी किए हैं अपने आदेश में लखावत ने लिखा है कि कैलाश मेघवाल ने बीजेपी के प्राथमिक सदस्य रहते हुए भीलवाड़ा के शाहपुरा से निर्दलीय नामांकन भरा आपको बता दें कि कैलाश चंद्र मेघवाल राजस्थान राज्य विधानसभा में सबसे उम्र दराज सदस्य हैं।
कैलाश मेघवाल ने जब चुनाव लड़ा तब उनकी उम्र 84 साल थी,बीजेपी के कैलाश मेघवाल पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा जिले के शाहपुर एससी निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत कर सभी को हैरान भी किया था।
कैलाश मेघवाल ने इस चुनाव में कांग्रेस के महावीर प्रसाद के खिलाफ 74,082 वोटो से जीत हासिल की थी 22 मार्च 1934 को जन्मे में कैलाश मेघवाल ने एमए तक की पढ़ाई की हुई है,उन्होंने अपने करियर में कई चुनाव भी जीते और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर भी पद संभाला।