राजस्थान के करणपुर पूरी इलाके के विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया है,वे लंबे वक्त से बीमार थे राजधानी दिल्ली एम्स में उनका इलाज भी चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनका निधन हुआ अब राजस्थान में चुनाव की तैयारी अभी जोरों पर चल रही है और गुरमीत सिंह कुन्नर इस बार भी श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी थे अब उनके निधन के बाद इस सीट पर 25 नवंबर को चुनाव नहीं होगा।
पार्टी की तरफ से कहा गया है की कुन्नर के निधन पर सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने ट्वीट किया उन्होंने दुख जाहिर किया है पोस्ट में अशोक गहलोत ने लिखा “करणपुर से विधायक और पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह को कुन्नर के निधन की सूचना से मुझे बहुत दुख हुआ वे लंबे वक्त से अस्वस्थ होते हुए भी अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे कांग्रेस पार्टी और राजस्थान की सियासत के लिए अपूर्ण क्षति है मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं”।
गौरतलब है कि गुरमीत सिंह कुन्नर लंबे वक्त से बीमारी के चलते दिल्ली के एम्स में इलाज करवा रहे थे,यहीं बुधवार की सुबह उनका निधन हुआ उनका पार्थिव शरीर श्रीगंगानगर स्थित उनके पत्र गांव के लिए ले जाया गया क्योंकि गुरमीत सिंह कुमार इस बार भी करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे और उनका निधन हो गया है तो इस बार 25 नवंबर को दूसरी सीटों के साथ इस सीट का चुनाव नहीं होगा यानी अब 25 नवंबर को राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर ही मतदान होगा और चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगें।