Monday, December 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaRapper Shubh पर खालिस्तानी होने का आरोप, जाने क्या है पूरा मामला

Rapper Shubh पर खालिस्तानी होने का आरोप, जाने क्या है पूरा मामला

Google News
Google News

- Advertisement -

Rapper Shubh पर कई बार Bhaarat  विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया गया है। इस बार मुंबई में होने वाले उनके कार्यक्रम का भारी विरोध है। उनके पोस्टर काले और फटे हुए हैं। कई संगठनों ने उनके कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है। Shubh  पर आरोप है कि उन्होंने अपने गानों में Bhaarat  विरोधी और हिंसा भड़काऊ बोल इस्तेमाल किए हैं। साथ ही, उन पर पाकिस्तान समर्थक बयान देने का भी आरोप है।

साल 2020 में Shubh  को Delhi Police ने गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने गाने ‘आजाद Bhaarat ‘ में Bhaarat  विरोधी और हिंसा भड़काऊ बोल इस्तेमाल किए हैं। इस गाने में उन्होंने कथित तौर पर मुसलमानों के खिलाफ भी नफरत फैलाने की कोशिश की थी।

इसके अलावा, Shubh  पर साल 2021 में भी Bhaarat  विरोधी गतिविधियों का आरोप लगा था। उस समय उन्होंने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के लोग Bhaarat  के लोगों से ज्यादा सुरक्षित हैं।

Shubh  पर Bhaarat  विरोधी गतिविधियों के आरोपों को लेकर उनके खिलाफ कई बार विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं। साल 2020 में जब उन्हें Delhi Police ने गिरफ्तार किया था, तो कई संगठनों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने Shubh  को देशद्रोही बताया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी।

इस बार मुंबई में होने वाले Shubh  के कार्यक्रम का भी भारी विरोध हो रहा है। कई संगठनों ने उनके कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि Shubh  Bhaarat  विरोधी हैं और उनके कार्यक्रम से देश की छवि खराब होगी।

Shubh  के कार्यक्रम के विरोध में उनके पोस्टर भी काले और फटे हुए हैं। कई जगहों पर उनके पोस्टर फाड़ दिए गए हैं और उन पर कालिख पोत दी गई है। Shubh  के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि वह किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Shubh  पर Bhaarat  विरोधी गतिविधियों के आरोपों की जांच

Shubh  पर Bhaarat  विरोधी गतिविधियों के आरोपों की जांच चल रही है। Delhi Police ने साल 2020 में Shubh  को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने Shubh  के मोबाइल फोन और कंप्यूटर को भी जब्त किया था।

पुलिस को Shubh  के मोबाइल फोन और कंप्यूटर से कुछ सबूत मिले थे, जिनके आधार पर उन पर Bhaarat  विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। Shubh  के खिलाफ केस अभी अदालत में चल रहा है। अदालत ने Shubh  को जमानत पर रिहा कर दिया है।

Shubh  पर लगे आरोपों की सच्चाई क्या है?

Shubh  पर Bhaarat  विरोधी गतिविधियों के आरोप लगे हैं। हालांकि, इन आरोपों की सच्चाई अभी साबित नहीं हुई है। Shubh  के खिलाफ चल रहा केस अभी अदालत में है। अदालत ही यह तय करेगी कि Shubh  दोषी हैं या निर्दोष।

Shubh  के कार्यक्रम के विरोध के पीछे की वजह

Shubh  के कार्यक्रम के विरोध के पीछे की मुख्य वजह उनके खिलाफ Bhaarat  विरोधी गतिविधियों के आरोप हैं। कई लोगों का मानना है कि Shubh  अपने गानों और बयानों के जरिए Bhaarat  विरोधी भावना फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा, Shubh  के कार्यक्रम के विरोध के पीछे एक और कारण यह भी है कि Shubh  पर पाकिस्तान समर्थक बयान देने का आरोप है। कई लोगों को यह बात पसंद नहीं है कि Shubh  पाकिस्तान का समर्थन करते हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Nepal couple full story | see full detail

https://deshrojana.com/india/satta-matka-result-how-to-make-jodi-in-satta-king/ https://deshrojana.com/latest/delhi-weathertemperature-in-delhi8-6-degrees-celsius/

Haryana News:राजनाथ सिंह आज ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सिरसा

रक्षा मंत्री (Haryana News:)राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना...

Recent Comments