Friday, March 14, 2025
32.8 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaजम्मू कश्मीर में फिर बढ़ा आतंकवाद, रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर की...

जम्मू कश्मीर में फिर बढ़ा आतंकवाद, रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर की हत्या

Google News
Google News

- Advertisement -

Jammu & Kashmir : बारामूला जिले में एक रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गोली मारने के बाद संदिग्ध आतंकी मौके से फरार हो गए। इस दौरान संदिग्ध आतंकियों ने मस्जिद पर गोलीबारी भी की। पिछले कुछ दिनों से आतंकियों के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। पूंछ में सेना के वाहन पर छिपकर हमला करने के बाद अब आतंकियों ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

इस मामले पर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि गांटमुला, शीरी बारामूला के रहने वाले मोहम्मद शफी के ऊपर आतंकियों ने हमला किया। रिटायर्ड एसएसपी जब मस्जिद में अजान दे रहे थे तब उनके ऊपर गोलियां बरसाई गईं, गोली लगने की वजह से उनकी जान चली गई। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है। वही स्थानीय लोगों को इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

पुंछ में आतंकी हमला

वहीं, जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों से आतंकी हमलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को सेना के जवानों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर केंद्र शासित प्रदेश के पुंछ जिले में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। अचानक हुए हमले के चलते सेना के पांच जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान कुछ सैनिकों के हथियारों को भी लूट लिया गया।

तीन की संदिग्ध मौत

वहीं दूसरी ओर, पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर पूछताछ के लिए सेना ने जिन 3 लोगों को बुलाया था, उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए, जिनमें संदिग्धों को प्रताड़ित करते हुए दिखाया गया। जिसके बाद से ही लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। हालांकि, इस मामले पर सेना और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।

वहीं पुंछ और राजौरी जिलों में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अफवाहों को फैलने से रोकने और उपद्रवी तत्वों को कानून व्यवस्था में बाधा डालने से बचाव किया जा सके। जिलों के संवेदनशील इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात भी कर दिया गया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments