फिरोजपुर झिरका में खनिज सामग्री ढोने वाले वाहन लोगों की जान के दुश्मन बनते जा रहे है । बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने अलवर की तरफ से आ रहे एक ट्राली को सामने की टक्कर मार दी जिसमें ट्राली में सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाडियों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब तीन बजे खुलवा दिया।
जांच अधिकारी सब इन्सपेक्टर कल्लू खां ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात करीब 12 बजे रावली में दो वाहनों के टकराने की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जहां मार्ग पर जाम लगा मिला। मौके पर क्रेन बुलवाकर दोनों वाहनों को सडक़ से हटाया गया जिसके बाद जाम खुल सका। उन्होंने बताया कि डंपर चालक की गलती से हादसा हुआ। डंपर ने तेज गति से जाते हुए ट्राला में टक्कर मार दी। ट्राला में लोहे के पाइप भरे हुए थे जो सडक़ पर फैल गए। इसकी वजह से मार्ग के दोनों ओर जाम लग गया।
पुलिस द्वारा मृतक की पहचान दयानंद यादव (20) पुत्र नन्नूराम निवासी जिला हजारीबाग झारखंड के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान रूदेश निवासी हजारीबाग के रूप में हुई है। रूदेश को ज्यादा चोट लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर डंपर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। सामाजिक कार्यकर्ता मौसमदीन , ईसब खान बीवां , सैयद जाकिर हुसैन , आरिफ ठेकेदार बघोला , समीम अहमद साकरस ने बताया कि हाईवे पर ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे है । इनकी वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है जिनमें मासूम लोग अपनी जान गवां रहे है । पुलिस को इन वाहनों पर जहां कार्रवाई करनी चाहिए वहीं सरकार को भी इस सड़क को फोरलेन बनवाना चाहिए ताकि हादसों में कमी आ सके।