लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन इंडिया यूनाइटेड की शनिवार (13 जनवरी) सुबह 11.30 बजे बैठक होगी। सूत्रों ने बताया कि इंडिया अलायंस के शीर्ष नेताओं की इस ऑनलाइन बैठक का संयोजक बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है। साथ ही कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया अलायंस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि भारत के विपक्षी गठबंधन में शामिल ज्यादातर दल नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर सहमत हो गए हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
बैठकों का दौर जारी है
विपक्षी गठबंधन भारत की शनिवार को होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि गठबंधन को सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना है। कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति हर दिन राज्यवार सीट बंटवारे पर चर्चा कर रही है। सीट बंटवारे को लेकर अब तक गठबंधन समिति महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, राजद और समाजवादी पार्टी के साथ बैठक कर चुकी है।
हालांकि, अभी तक टीएमसी से कोई बातचीत नहीं हुई है। सूत्रों ने गुरुवार (11 जनवरी) को बताया था कि टीएमसी ने कांग्रेस को 42 लोकसभा सीटों में से 2 सीटें ऑफर की हैं। कांग्रेस ने टीएमसी के ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि वह इसके लिए तैयार नहीं है क्योंकि यह बहुत छोटी सीट है। टीएमसी से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस को बंगाल में 3 सीटें देने को तैयार है, लेकिन इसके लिए हमें असम में दो और मेघालय में एक सीट देनी होगी।
विपक्षी गठबंधन की कितनी बैठकें हुईं?
विपक्षी गठबंधन भारत की अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं। इसमें पहली बैठक 23 जून को बिहार के पटना में हुई थी। दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई। तीसरी बैठक 31 और 1 सितंबर को मुंबई में हुई। इसके अलावा चौथी बैठक दिसंबर में दिल्ली में हुई थी। विपक्षी गठबंधन भारत की चौथी बैठक में पीएम फेस, सीट शेयरिंग और संयुक्त रैली समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। आपको बता दें कि गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, जेडीयू, शरद पवार की पार्टी एनसीपी और लेफ्ट समेत कई पार्टियां शामिल हैं।