Saturday, September 14, 2024
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBollywood News बॉलीवुड की खबरे - Desh rojana'लाल पीली अखियां' गाने में शाहिद-कृति का दिखा कातिलाना अंदाज

‘लाल पीली अखियां’ गाने में शाहिद-कृति का दिखा कातिलाना अंदाज

Google News
Google News

- Advertisement -

कृति सेनन और शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का पहला गाना रिलीज हो चुका है। जल्द ही कृति और शाहिद एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आने वाले हैं। पहली बार ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए शाहिद-कृति की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म का पहला गाना फिल्म मेकर्स ने सोसल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इस फिल्म के पहले गाने ‘लाल पीली अखियां’ ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इस गाने में शाहिद-कृति की हैरान कर देने वाले डांस मूव्स के साथ-साथ सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिले हैं। फिल्म शुरुआत से ही सुर्खियों में बन गई है।

‘लाल पीली अखियां में’ शाहिद-कृति का धमाका

फिल्म का पहला गाना ‘लाल पीली अखियां’ ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया है। इस गाने से शाहिद कपूर ने लगभग एक दशक के बाद डांस फ्लोर पर एक शानदार वापसी की। शाहिद-कृति के डांसिंग स्किल्स के बारे में बताने की जरूरत नहीं है। जब भी वे डांस फ्लोर पर आते हैं तो सचमुच में धमाका कर देते हैं। कृति सेनन और शाहिद की शानदार केमिस्ट्री भी ‘लाल पीली अखियां’ गाने में देखने को मिल रही है। इस नई जोड़ी को ऑन-स्क्रीन देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

शाहिद-कृति के गाने पर झूम उठेंगे आप     

इस साल की पार्टियों में ‘लाल पीली अखियां’ गाना बजा सकते हैं। वहीं कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा का जादू भी इस गाने में देखने को मिलेगा। यह गाना कई चार्टबस्टर्स के लिए जाने जाने वाले तनिष्क बागची ने गया है। ‘लाल पीली अखियां’ एक धमाकेदार गाना है। जिसकी बीट्स डांस फ्लोर पर आपको झूमने के लिए मजबूर कर देंगी।

फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के बारे में

आराधना साह और अमित जोशी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को  रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कृति सेनन और शाहिद कपूर के अलावा डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के जरिए शाहिद कपूर 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments