Monday, March 10, 2025
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaक्या राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी सोनिया गांधी?

क्या राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी सोनिया गांधी?

Google News
Google News

- Advertisement -

अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह में कांग्रेस वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश के हवाले से पता चला कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है। जिसमें शामिल होने का उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा और सूचित भी किया जाएगा।

केसी वेणुगोपाल ने जताया था आभार

पिछले दिनों सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर जन्मभूमि से जुड़े ट्रस्ट ने निमंत्रण भेजा था। इसके बाद एक कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अयोध्या जाने के सवाल पर कहा था कि 22 जनवरी को पता चल जाएगा।

निमंत्रण को लेकर काफी पॉजिटिव हैं दिग्विजय सिंह

पिछले दिनों कांग्रेस के एक और नेता दिग्विजय ने कहा था कि इस निमंत्रण को लेकर सोनिया गांधी काफी पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा था कि इस कार्यक्रम में या तो वो खुद जाएंगीं और या फिर अगर वो खुद नहीं जा पाती हैं तो कांग्रेस पार्टी की ओर से एक डेलिगेशन वहां भेजा जाएगा। पूर्व राज्य सभा सांसद ने कहा था, “ये केंद्र सरकार की ओर से स्थापित किया गया ट्रस्ट है, किसी पार्टी का ट्रस्ट नहीं है। इसमें जाने से हमें भला क्या आपत्ति हो सकती है। सोनिया गांधी इस मामले में पॉजिटिव हैं।”

वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आपको निमंत्रण मिला है? इसपर उन्होंने कहा था कि वो मुझे निमंत्रण क्यों देंगे? मुझे नहीं मिलेगा क्योंकि जो सच्चे भक्त हैं, चाहे वो मैं हूं, मुरली मनोहर जोशी हों या फिर लाल कृष्ण आडवाणी हों, उनको निमंत्रण नहीं दिया जाएगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

स्वभाव में साम्यता की वजह से पुतिन की ओर झुके ट्रंप?

संजय मग्गूराष्ट्रपति चुनाव के दौरान जनता के बीच दिए गए ‘अमेरिका फर्स्ट’ नारे को लागू करने में डोनाल्ड ट्रंप पूरी शिद्दत से जुट गए...

Recent Comments