बीते कई दिनों से भीषण गर्मी के ताडव से जूझ रहे उत्तर भारत को आज से कुछ राहत मिल सकती है। क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार आज से यहां पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है। इसे अरब सागर से आ रही नम हवाओं से भी ताकत मिलेगी।,
और अगले चार दिन तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में गरज-चमक, आंधी के साथ ओले गिरने और बारिश के आसार हैं। वही आने वाले दिनो में भारत के सामान्य तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। तो वही बिहार, पश्चिम बंगाल में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी 24 और 25 मई को गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।