बुधवार, नवम्बर 29, 2023
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमLATESTआमिर और करिश्मा ने भरी बरसात में दिया था किसिंग सीन

आमिर और करिश्मा ने भरी बरसात में दिया था किसिंग सीन

Google News
Google News

- Advertisement -

कपूर परिवार कि शहजादी और  बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर  ने बेहद ही कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। करिश्मा ने  साल 1991 में आई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया… इसके बाद एक से बढ़ कर एक फिल्म जैसे ‘जिगर’, ‘अनाड़ी’, ‘राजा बाबू’ और ‘जीत’ में करिश्मा नजर आ चुकी है।  जो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई । वही  साल 1996 में करिश्मा कपूर एक्टर आमिर खान के साथ फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में नजर आई थीं। और फिल्म रिलीज के बाद मानो करिश्मा कि कामयाबी बुंलद होने लगी..

फिल्म में आमिर और करिश्मा की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद कि गई। लेकिन फिल्म में दोनों के किसिंग सीन ने खूब सुर्खियां  भी बटोरी थीं।आपको भी याद होगा वो  आमिर और करिश्मा ने भरी बरसात में किसिंग सीन दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘राजा हिंदुस्तानी’  फिल्म में  आमिर खान  और करिश्मा कपूर के किसिंग सीन की शूटिंग करीब 3 दिनों तक चली थी। और  इस बात का खुलासा खुद करिश्मा ने राजीव मसंद के शो में किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि  “लोग उस किस सीन को लेकर आज भी ऐसे बात करते हैं कि ओह वो वाला किस सीन। लेकिन 3 दिनों तक चले उसके शूट के दौरान हम बड़ी ही मुश्किलों से गुजरे थे।एक्ट्रेस  ने  फरवरी का महीना था और  चिलचिलाती ठंड में उस किस सीन की शूटिंग करना मतलब बहुत दिक्कत हो रही थी। ऐसे में हम सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक शूट करते थे। शॉट के बीच में हम कांपते ही रहते थे। आपको  बता दें कि ‘राजा हिंदुस्तानी’ फिल्म 15 नवंबर 1996 में रिलीज हुई थी। जिसके लोग आज भी उतने ही दिल लगन से देखते है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

राम रहीम को ही बार-बार क्यों मिलती है पैरोल?

विवादास्पद धर्मगुरु और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को एक साल में पांचवीं बार पैरोल मिल गई। डेढ़ साल की जेल की अवधि में उन्हें 182 दिन पैरोल या फरलो मिल चुकी है। उन्हें अब तक आठ बार पैरोल/फरलो मिल चुकी है। डेढ़ साल की अवधि में 182 दिन यानी लगभग आधा साल और एक साल में पांचवीं बार राम रहीम को पैरोल मिलना बताता है

बूझो तो जाने ?

1 लाल हूं मैं, खाती हूं सूखी घास। पानी पीने पर मर जाऊं, जल जाएंगे वो, जो आएंगे मेरे पास। 2 चार अक्षर का मेरा...

Haryana: कलयुग में नहीं देखा होगा ऐसा भात, विधवा बहन के घर दिया करोड़ों का शगुन

देश रोज़ाना: शादियों में लड़का या लड़की के मामा पक्ष से भात देने की रिवाज की जाती है। जिससे शादियों में खूब वाहवाही होती...

Recent Comments