कपूर परिवार कि शहजादी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बेहद ही कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। करिश्मा ने साल 1991 में आई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया… इसके बाद एक से बढ़ कर एक फिल्म जैसे ‘जिगर’, ‘अनाड़ी’, ‘राजा बाबू’ और ‘जीत’ में करिश्मा नजर आ चुकी है। जो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई । वही साल 1996 में करिश्मा कपूर एक्टर आमिर खान के साथ फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में नजर आई थीं। और फिल्म रिलीज के बाद मानो करिश्मा कि कामयाबी बुंलद होने लगी..
फिल्म में आमिर और करिश्मा की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद कि गई। लेकिन फिल्म में दोनों के किसिंग सीन ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं।आपको भी याद होगा वो आमिर और करिश्मा ने भरी बरसात में किसिंग सीन दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘राजा हिंदुस्तानी’ फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर के किसिंग सीन की शूटिंग करीब 3 दिनों तक चली थी। और इस बात का खुलासा खुद करिश्मा ने राजीव मसंद के शो में किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि “लोग उस किस सीन को लेकर आज भी ऐसे बात करते हैं कि ओह वो वाला किस सीन। लेकिन 3 दिनों तक चले उसके शूट के दौरान हम बड़ी ही मुश्किलों से गुजरे थे।एक्ट्रेस ने फरवरी का महीना था और चिलचिलाती ठंड में उस किस सीन की शूटिंग करना मतलब बहुत दिक्कत हो रही थी। ऐसे में हम सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक शूट करते थे। शॉट के बीच में हम कांपते ही रहते थे। आपको बता दें कि ‘राजा हिंदुस्तानी’ फिल्म 15 नवंबर 1996 में रिलीज हुई थी। जिसके लोग आज भी उतने ही दिल लगन से देखते है।