एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी दूसरी बार दादा बन गए है। जी हाँ मुकेश अंबानी के घर नन्ही परी आईं हैं। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका ने बेटी को जन्म दिया। इससे पहले श्लोका ने दिसंबर 2020 में बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम पृथ्वी अंबानी है। शादी के करीब डेढ़ साल बाद श्लोका अंबानी पहली बार मां बनीं थीं। बता दे कि श्लोका ने अप्रैल में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।
आकाश अंबानी की पत्नी बनने से पहले श्लोका, अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी की करीबी दोस्त थीं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि श्लोका को अंबानी परिवार की बहू बनने के बाद खास पहचान मिली। श्लोका के पास न सिर्फ डिजाइनर कपड़ों का बल्कि कीमती ज्वैलरी और महंगे हैंडबैग्स का भी शानदार कलेक्शन है। इतना ही नहीं, श्लोका के कार कलेक्शन में बैंटली, ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्लोका मेहता का नेट वर्थ 18 मिलियन डॉलर यानी 148 करोड़ रुपये है।