बुधवार, नवम्बर 29, 2023
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमLATESTवर्ल्डकप से पहले हसरंगा की फिरकी सुर्खियों में

वर्ल्डकप से पहले हसरंगा की फिरकी सुर्खियों में

Google News
Google News

- Advertisement -

श्रीलंका क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे विश्व कप के क्वालीफायर में हिस्सा ले रही है। वनडे विश्व कप का आयोजन इसी साल भारत में होना है। श्रीलंका विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर सकी है। ऐसे में क्वालीफायर खेलकर उसे टूनार्मेंट में हिस्सा लेना होगा। क्वालीफायर मुकाबलों में श्रीलंका की टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है। खास तौर से स्पिनर वानिंदु हसरंगा जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है।


हसरंगा क्वालीफायर में सिर्फ दो मैच खेल कर 11 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में भारत में होने वाले विश्व कप में अगर हसरंगा की फिरकी का जादू चल गया तो वह हाहाकार मचा देंगे। हसरंगा ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट झटके जबकि यूएई के खिलाफ मैच में उनके नाम कुल 6 विकेट रहा। यूएई के साथ मैच में हसरंगा ने बल्ले से भी 23 रन बनाए।
भारत और श्रीलंका के कंडीशन में काफी कुछ समानताएं हैं। वहीं हसरंगा को भारतीय सरजमीं पर भी खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं। ऐसे में भारतीय सरफेस पर हसरंगा श्रीलंका के लिए विश्व कप में सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं। हालांकि उनको विश्व कप तक अपने इसी विध्वंसक फॉर्म को भी जारी रखना होगा।


बता दें कि वानिंदु हसरंगा स्पिन आॅलराउंडर हैं। वह श्रीलंका के लिए अब तक कुल 4 टेस्ट, 43 वनडे और 28 टी20 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 4 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 56 विकेट दर्ज है जबकि टी20 में 91 विकेट ले चुके हैं।
विश्व कप के क्वालीफायर मैच में श्रीलंका ने ओमान को 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 30.2 ओवर खेलकर 98 रन के स्कोर पर सिमट गई। ओमान के लिए आयान खान सबसे अधिक 41 रन बनाए। इस मामूली से स्कोर के जवाब में श्रीलंका के लिए पाथुम निशंका और दिमुथ करुणारत्ने ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। निशंका ने 37 और करुणारत्ने ने 61 रनों का योगदान दिया।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

इस दिसंबर मिलेगा इन धमाकेदार फिल्मों का मसाला, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

December Upcoming Movies: जल्द दिसंबर की शुरुआत होने वाली है। जिसके पहले ही दिन रणबीर कपूर की एनिमल (Animal) सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी लेकिन इस महीने सिर्फ एनिमल ही नहीं कई फिल्में रिलीज़ होने वाली है।

Haryana: कलयुग में नहीं देखा होगा ऐसा भात, विधवा बहन के घर दिया करोड़ों का शगुन

देश रोज़ाना: शादियों में लड़का या लड़की के मामा पक्ष से भात देने की रिवाज की जाती है। जिससे शादियों में खूब वाहवाही होती...

गुरु नानक देव ने दी जमींदार को सीख

आज सिख पंथ के संस्थापक और पहले गुरु नानकदेव जी की जयंती है। उनका जन्म कार्तिक पूर्णिमा को हुआ था। गुरु नानक देव ने जीवन भर पाखंड, अत्याचार, हिंसा का विरोध किया। उन्होंने महिलाओं को पुरुषों के बराबर समझने की सीख दी।

Recent Comments