पलवल, 26 नवंबर। नगराधीश अप्रतिम सिंह ने कहा कि जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों की शिकायतों के समाधान के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की समस्याओं का त्वरित माध्यम से समाधान हो रहा है। मंगलवार को नगराधीश अप्रतिम सिंह की अध्यक्षता में जिला सचिवालय स्थित सभागार में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित समाधान शिविर में आमजन की विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनकर उनपर कार्यवाही कर समाधान किया गया। मंगलवार को आयोजित शिविर में कुल 8 शिकायतें आई, जिनमें से 4 का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया, शेष का निदान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
नगराधीश ने लोगों की शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए उनका मौके पर निवारण किया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से आमजन को अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान करवाने का मौका मिल रहा है। जिला के नागरिकों को इन समाधान शिविरों का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के लिए कृतसंकल्प है। समाधान शिविर में जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित परिवादी मौजूद रहे।
आमजन की शिकायतों के निपटान करने के लिए लगाए जा रहे हैं समाधान शिविर, नागरिक उठाएं लाभ : नगराधीश
- Advertisement -
- Advertisement -