शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कि ड्रग्स केस की जांच करने वाले पूर्व NCB चीफ समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपने बचाव में एक रिट दाखिल की है। बता दे कि इन चैट्स में वे अपने अधिकारियों के साथ आर्यन खान केस के बारे में बातचीत कर रहे हैं। वही समीर के खिलाफ CBI ने आरोप लगाया है कि वे अपने अधिकारियों को संज्ञान में लिए बिना इस केस की जांच कर रहे थे।
दाखिल रिट के मुताबिक, आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में NCB के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े जांच और कानूनी प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल्स NCB के डीजी सत्यनारायण प्रधान, DDG अशोक मुथा जैन और DDG ज्ञानेश्वर सिंह को समय-समय पर देते रहे थे। और तो और इस पूरे मामले में समीर पर आरोप लगा है कि उन्होंने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की मांग की थी। CBI ने वानखेड़े के खिलाफ जो FIR दर्ज कराई है उसके मुताबिक, केपी गोसावी का NCB से कोई ताल्लुकात नहीं है। CBI का कहना है कि जब वहां NCB के अधिकारी मौजूद थे, तो फिर गोसावी को आर्यन के साथ क्यों लगाया गया।आपको बता दे कि केपी गोसावी वही शख्स है जिसने NCB की गिरफ्त में रहे आर्यन खान के साथ सेल्फी ली थी।