दुनिया के सबसे बड़े आईफोन को एक यूटूबेर ने बना डाला। इस आईफोन के सारे फीचर्स काम करते है और यह 8 फ़ीट लम्बा है। इस आईफोन का सबसे हाईटेक फोन iPhone 14 Pro मैक्स का मॉडल है। इस आईफोन को मैथ्यू बीम ने बनाया है। Youtuber ने इस फोन के सारे फीचर्स को दिखाने के लिए फोन को एक गाड़ी पर रखकर न्यूयॉर्क के सड़कों पर घुमाया और इसे Apple स्टोर में भी ले गया। इस डिवाइस के टच को बनाने के लिए टचस्क्रीन टीवी का इस्तेमाल किया गया है। इसे यूटूबर ने मैक मिनी से जोड़ दिया है। यूटूबर ने इसके साथ साथ वॉल्यूम बटन और म्यूजिक बटन भी बनाये है।
अपने यूट्यूब चैनल पर इस यूटूबर ने फोन बनाने की सारी प्रक्रिया शेयर की है। सबसे पहले फोन की बॉडी बनाने के लिए वह एक मजबूत मेटल फ्रेम बनाता है इसके बाद वो iPhone का लुक देने के लिए और लाइट रिफलेक्ट हो सके इसके लिए Youtuber ने मैट फिनिशिंग दिया है। इसके बाद वह इस विशाल फोन में कैमरे भी हैं, जिनमें सेल्फी के लिए सामने वाला कैमरा है लेकिन Youtuber ने बताया कि इस iPhone में सेल्फी लेना बहुत ही मुश्किल है
मैक मिनी का एप्लीकेशन इस आईफोन में लगाया गया है जो आमतौर पर सिर्फ आईफोन के एप्लीकेशन में इस्तेमाल किया जाता है। Youtuber मैथ्यू बीम ने अपनी टीम को इस iPhone को बनाने के लिए थैंक्यू कहा। ZHC नाम के एक अन्य YouTuber ने इससे पहले 6 फीट का iPhone बनाया था। इस यूटूबर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मैथ्यू बीम प्रेरित हुए और ऐसा 8 फीट का विशाल फोन बनाकर दिखाया