Monday, December 23, 2024
13.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTAssam News: उल्फा (आई) के बम धमकी पर पुलिस अलर्ट, सूचना देने...

Assam News: उल्फा (आई) के बम धमकी पर पुलिस अलर्ट, सूचना देने पर 5 लाख का इनाम

Google News
Google News

- Advertisement -

असम पुलिस(Assam News: ) ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) के खिलाफ कार्रवाई को तेज करते हुए, राज्य के विभिन्न हिस्सों में ‘आईईडी जैसे उपकरण’ लगाने, निर्माण करने और उन्हें लाने-ले जाने में शामिल लोगों की पहचान के लिए विश्वसनीय सूचना देने पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने इस मामले को हल करने का आश्वासन दिया है और जांच के लिए विभिन्न अधिकारियों और इकाइयों को जिम्मेदारी सौंपी है।

Assam News: ईमेल मे बम लगाने के दावे

यह कार्रवाई उस वक्त तेज हुई जब यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) ने बृहस्पतिवार को विभिन्न मीडिया संगठनों को भेजे ई-मेल में दावा किया कि उन्होंने राज्यभर में 24 बम लगाए हैं। संगठन ने 19 बम के स्थान की सटीक पहचान तस्वीरों के साथ की, लेकिन पांच बमों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उल्फा ने कहा कि ये विस्फोट बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे से दोपहर के बीच होने थे, लेकिन ‘तकनीकी विफलता’ के कारण बम नहीं फट सके। इसके बाद संगठन ने विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिए जनता से सहयोग की अपील की।

Assam News:नाबालिग हिरासत में

गुवाहाटी में शुक्रवार को ‘आईईडी’ जैसे दो उपकरण बरामद होने के बाद, राज्य में पिछले 24 घंटों में जब्त किए गए ऐसे उपकरणों की कुल संख्या 10 हो गई थी। इसके बाद से ही पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान लखीमपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। तलाशी के दौरान उन स्थानों पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जो संगठन से जुड़े हैं।

एसआईटी का गठन

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी. पी. सिंह ने गुवाहाटी पुलिस के साथ स्थिति की समीक्षा के बाद पत्रकारों को बताया कि उन्होंने गुवाहाटी शहर, विशेष शाखा, सीआईडी और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जांच की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि गुवाहाटी में चार मामले दर्ज किए गए हैं, और इन मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जो शहर के पुलिस आयुक्त के साथ समन्वय करेगा।

इन जगहों पर भी बम लगाने का दावा

डीजीपी ने बताया कि अन्य जिलों में जांच के लिए गठित एसआईटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) के नेतृत्व में काम करेगी। सिंह ने इनाम की घोषणा करते हुए कहा कि ‘आईईडी जैसे उपकरण’ किसने बनाए, कौन इन्हें लेकर आया और किसने इन्हें लगाया, इसकी कोई भी विश्वसनीय जानकारी देने पर पांच लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य पुलिस इस घटना में शामिल लोगों का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उल्फा (आई) ने गुवाहाटी के अलावा शिवसागर, लखीमपुर, नगांव, नलबाड़ी, डिब्रूगढ़, तमुलपुर, तिनसुकिया और गोलाघाट में भी बम लगाने का दावा किया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments