बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने सब्जी मंडी में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की सभी विपक्षी पार्टियां एक मंच में एकत्रित होकर वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में लामबंद होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकना चाहती है । जिस तरह सूरज को कोई उगने से रोक नहीं सकता उस ही तरह देश की जनता और आप सभी के प्यार की वजह से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से तीसरी बार कोई नहीं रोक सका । नरेंद्र मोदी के कहने और करने में कोई फर्क नहीं है । नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से राम मंदिर बनाने , धारा 370 हटाने का वादा किया था जिसे पूरा किया ।
उन्होंने तीन तलाक को समाप्त कर दिया है उसके साथ मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन को भी लागू किया । भारत की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को मोदी जी द्वारा बनाया गया । देश के अंदर सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर भी मोदी जी द्वारा प्रदान किए गए । मोदी ने भारत की सेना को विश्व की बड़ी सेनाओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने हरियाणा की राजनीति पर लौटते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अपने कार्यक्रम में प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे है कि उन्हें एक अवसर दो वे हरियाणा की जनता का कल्याण कर देंगे।
उन्होंने मजे लेते हुए बताया कि जब हुड्डा 10 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे तो बताइए उन्होंने आखिर हरियाणा के हित में क्या किया । मुख्यमंत्री मनोहर ने करीब अपने साढ़े आठ वर्ष के राज में योग्यता के आधार पर नौकरियां दी है । पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों ने अंतर है । भाजपा देश के हित और इंसान की भलाई के लिए कार्य करती है । हालांकि दूसरी पार्टियां अपने और अपने परिवार के लिए ही कार्य करती है । उन्होंने बताया
कि भाजपा आज जिस मुकाम पर है । यह सब पंडाल में बैठे पन्ना प्रमुखों की बदौलत ही है ।
इस मौके पर मंत्री विधायक सीता राम यादव , ओम प्रकाश यादव , जिला पार्षद देवेंद्र खातोद , जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार , जिला अध्यक्ष दयाराम यादव , आरपीएस ग्रुप के चेयरमैन मनीष राव , नपा चेयरमैन रमेश सैनी , बार के प्रधान राजीव यादव , वाईस चेयरमैन मंजू कौशिक , र्षद प्रतिनिधि जीवनराम , अर्चना ठाकुर , अमित भारद्वाज , पूर्व पार्षद अमित मिश्रा ,पवन खैरवाल मंडल के अध्यक्ष भी मौजूद हुए।