Friday, November 8, 2024
21.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaNew Parliament House : कौन हैं नए संसद भवन के डिज़ाइनर Bimal...

New Parliament House : कौन हैं नए संसद भवन के डिज़ाइनर Bimal Patel , कर चुके हैं कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम

Google News
Google News

- Advertisement -

Who is Bimal Patel? बिमल पटेल ने देश के नए संसद भवन की ऐतिहासिक बिल्डिंग को डिजाइन किया हैं इसका कंस्ट्रक्शन टाटा प्रोजेक्ट (Tata Project) के द्वारा किया गया हैं, बिमल कई मशहूर इमारतों को डिजाइन कर चुके हैं आज आपको बतायेंगे, कि बिमल पटेल कौन हैं।



कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन में बिताए हुए पलों की यादें ताज़ा करते हुए नए संसद भवन में प्रवेश की घोषणा कर दी थी। यह पुरे देश के लिए गर्व का पल हैं, कि आज़ादी के इतने सालों बाद नया भवन बनकर तैयार हुआ हैं लेकिन क्या आपको पता हैं, कि इस बिल्डिंग के डिज़ाइन के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन हैं? कौन हैं बिमल पटेल? तो चलिए आपको बताते हैं।



पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी और इसका 28 मई को उद्घाटन किया गया था। जिसके बाद 19 सितम्बर को प्रधानमंत्री पुराने संसद भवन से नए संसद की ओर रुख करने जा रहे हैं यह पल बेहद ही ऐतिहासिक हैं।

आइए जानते हैं बिमल पटेल के बारें

बिमल पटेल का जन्म 31 अगस्त 1961 को गुजरात में हुआ था। वो करीब 35 साल से आर्किटेक्चर (Architecture), अर्बन डिजाइन और अर्बन प्लानिंग (Urban Planning) से जुड़े काम कर रहे हैं।
इसके अलावा वह अहमदाबाद स्थित CEPT यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट भी है।

साथ ही वो आर्किटेक्चर, प्लानिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फर्म HCP डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को भी लीड करते हैं। साल 2019 में पटेल को आर्किटेक्चर (Architecture) और प्लानिंग (Planning) में अपने बेहतरीन कामों के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।



कहाँ से की पढाई

बिमल पटेल ने अहमदाबाद सेंट जेवियर हाई स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने सेंटर फॉर एन्वायर्मेंट प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी से स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्ट (Architect) की पढ़ाई की है। साल 1984 में CEPT से अपनी पहली प्रोफेशनल डिग्री हासिल करने के बाद पटेल बर्कले चले गए। वहां उन्होंने कॉलेज ऑफ एन्वायर्मेंटल डिजाइन से पढ़ाई और 1995 में अपनी पीएचडी (Phd) की डिग्री हासिल की।



पटेल को अपने काम के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। 1992 में आगा खान अवॉर्ड फॉर आर्किटेक्चर, 1998 में संयुक्त राष्ट्र के अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस फिर 2001 में वर्ल्ड आर्किटेक्चर अवॉर्ड और 2006 में पीएम नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन अर्बन प्लानिंग एंड डिजाइन से सम्मानित किया जा चुका है।

कई बड़े प्रोजेक्ट को कर चुके है आर्किटेक्ट

1 – संसद भवन और सेंट्रल विस्टा, नई दिल्ली
2 – विश्वनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
3 – मंत्रियों के ब्लॉक और सचिवालय, गुजरात
4 – आगा खान अकादमी, हैदराबाद
5 – पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी, गुजरात
6 – साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट
7 – टाटा सीजीपीएल टाउनशिप, मुंद्रा, गुजरात
8 – आईआईएम अहमदाबाद का नया कैम्पस, अहमदाबाद

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

India Mobility Expo: अगले साल 17-22 जनवरी तक ऑटो एक्सपो का आयोजन होगा

भारत में अगले साल 17 से 22 जनवरी तक 'ऑटो एक्सपो' का आयोजन 'भारत मोबिलिटी' के तहत किया जाएगा। यह आयोजन भारत की प्रमुख...

Maharashtra Elections: MVA का घोषणापत्र जारी, कृषि ऋण माफी और युवाओं को नौकरी का वादा

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें जनता को पांच प्रमुख गारंटियां दी गईं। गठबंधन ने घोषणा की...

जब सबसे ‘युवा’ देश भारत बूढ़ा हो जाएगा, तब…?

संजय मग्गूदक्षिण यूरोप और एशिया के कुछ देशों में बुजुर्गों की आबादी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वहां की सरकारों को अब अधिक...

Recent Comments