Karnataka Congress leader GS Manjunath: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) के नेता ने PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जो किसी ने आजतक नहीं की होगी। जीएस मंजुनाथ (GS Manjunath) प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में LPG सिलेंडर का दाम घटाए जाने को लेकर स्टेज पर भाषण दे रहे थे लेकिन बोलते-बोलते वो इतना बौखला गए कि भूल ही गए कि क्या बोले जा रहे है उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग ही तरह फैल रहा है-
राजनीती में पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरी पार्टी को नीचे दिखाने के लिए कुछ न कुछ बोलते ही रहते है। ऐसा अक्सर चुनावी दिनों में ज्यादा देखने को मिलता है ऐसे में कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ (GS Manjunath) ने इसे कुछ ज्यादा ही हल्के में ले लिया। अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया था जिस पर प्रधानमंत्री का बिना नाम लिए कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ (GS Manjunath) ने कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहे हैं करीब 15 दिन में चुनाव शुरू हो रहा है और उन्होंने (PM Modi) रसोई गैस की कीमत 100 रुपये कम कर दी है, मैं आपसे यह पूछना चाहता हूं कि अब आप ऐसा क्यों कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Shatrughan Sinha की उम्मीदवारी पर BJP का तंज, कहा रेपिस्ट से भरी पड़ी है TMC
मंजूनाथ (Manjunath) के बिगड़े बोल
जीएस मंजूनाथ (GS Manjunath) सिर्फ इतने में ही नहीं थमे उन्होंने आगे कहा, कि पैर में जो पहने हूं, उसी से पीटूंगा, मंजूनाथ (GS Manjunath) को कर्नाटक कांग्रेस के मशहूर नेताओं में से एक माना जाता है हालांकि पीएम को लेकर उन्होंने जो अपशब्द कहे है उसपर कांग्रेस ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पीएम मोदी (PM Modi) पर अभद्र टिप्पणी करते हुए मंजूनाथ ने स्टेज से कहा, कि मैं एक कांग्रेसी के तौर पर नहीं बल्कि इस देश के एक नागरिक के तौर पर आप सभी को यह पूछना चाहिए, वरना कोई नहीं सुनेगा। उन्होंने कहा कि जब हम सवाल करना नहीं सीखते हैं तो हम पूरी तरह से राज्य में मतदाता बनने के योग्य नहीं बन जाते हैं।
ये राहुल गांधी की भावना है – शहजाद पूनावाला
मंजूनाथ (GS Manjunath) के इस बयान के बाद सियासत भी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री (PM Modi) के बारें में इस तरह के शब्दो का इस्तेमाल करने पर बीजेपी (BJP) ने कहा कि इन्होंने कांग्रेस से यही सीखा है, कांग्रेस नेताओं में राज्य के मुख्यमंत्री से सवाल करने की हिम्मत नहीं है। कांग्रेस नेता जी.एस. मंजूनाथ द्वारा (GS Manjunath) दिए गए बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा, “…राहुल गांधी स्वयं इसे बढ़ावा देते हैं… ये मंजूनाथ के शब्द हैं लेकिन भावना राहुल गांधी की है… वे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर हमला करते-करते देश की संवैधानिक संस्थाएं, प्रधानमंत्री पद, देश की संस्कृति को भी नहीं बख्शते… ये मोहब्बत की नहीं बल्कि गाली-गलौज की दुकान है।”
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/