लोकसभा चुनाव आने से पहले हरियाणा (Haryana) में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। हिसार से भाजपा के लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह (MP Brijendra Singh) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी (BJP) से किनारा करने के बाद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो सकते है। इस्तीफा देने के बाद वह कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने के लिए उनके निवास पर पहुंचे चुके हैं।
हरियाणा में बीजेपी (BJP) को जोरों का झटका लगा है एक तरफ कांग्रेस (Congress) और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता बीजेपी (BJP) के पाले में आ रहे है तो दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) के कुछ नेताओं के मन भी स्थिर नहीं है। उनके मन में भी कुछ और ही चल रहा है। हिसार से भाजपा के लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह (MP Brijendra Singh) ने यह साफ़ कर दिया है और बीजेपी की अपने सांसदी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर अपने इस्तीफे का एलान किया है। बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) के अचानक इस्तीफा देने से हर कोई हैरान है। लोकसभा चुनाव के नज़रिए से इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : नशे के खिलाफ की छापेमारी, पलवल शहर में चलाया डाग स्क्वायड के साथ सर्च अभियान
माना जा रहा है कि वह बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) आज ही दिल्ली में कांग्रेस (Congress) का हाथ थाम लेंगे। हालांकि उनके पिता बृजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रेमलता के भी कांग्रेस में जाने की अटकलें बनी हुई है लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ सामने नहीं आया है वह दोनों बीजेपी (BJP) में ही रहेंगे। लेकिन बृजेंद्र सिंह ने समय रहते ही अपना पाला बदल लिया है और बीजेपी को अलविदा कह दिया है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/