भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा (Odisha) में नवीन पटनायक सरकार की ‘बैग योजना’ का विरोध किया है दरअसल, पार्टी का आरोप है कि इस बार नवीन सरकार ने केन्द्रीय योजनाओं को हाइजैक करने की नई तरकीब निकलने में लगी है। वितरित किए जाने बैग के ऊपर ओडिशा सरकार और फाइव टी का लोगो लगाया गया है। इसमें आम ओडिशा नवीन ओडिशा चिन्ह भी अंकित है। जिसे लेकर अब राजनीति गरमा गई है।
भाजपा ओडिशा (Odisha) में नवीन सरकार के इस फैसले से नाराज है इसको लेकर राज्य भाजपा (BJP) ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही बैग को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, फूलवाणी मास्ट्रपड़ा स्थित एक राशन वितरण केंद्र पर स्थानीय भाजपा (BJP) नेताओं ने उक्त बैग में चावल वितरण का विरोध किया। हालांकि, जब फुटकर विक्रेता ने एक न सुनी तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने राशन केंद्र में रखे सभी बैग सड़क पर लाकर उनमें आग लगा दी।
यह भी पढ़ें : BJP में शामिल हुए Ashok Chavan, किन कारणों की वजह से छोड़ा कांग्रेस का साथ?
भाजपा नेता लगा रहे आरोप
इस बारें में भाजपा (BJP) नेताओं का कहना है कि चावल केन्द्र सरकार दे रही है लेकिन राज्य सरकार अपना प्रचार-प्रसार करने के लिए अपने लोगो (Logo) वाले बैग में राशन दे रही है। ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहे है कि यह सब अचानक क्यों किया जा रहा है अबतक BJD सरकार की बैग योजना कहां थी ?
भाजपा नेताओं ने ये भी आरोप लगाया कि उस समय केंद्र सरकार 27 रुपये प्रति किलो चावल देती थी, लेकिन राज्य सरकार सिर्फ 2 रुपये देकर क्रेडिट लेती थी, लेकिन अब जब पूरा खर्च केंद्र सरकार उठा रही है तो सत्ताधारी बीजेडी (BJD) चिंतित है। इसके अलावा केंद्र के सामने राज्य सरकार के बैनर लगाने का आदेश दिया था। इस सबको लेकर ओडिशा में विवाद बना हुआ है।
भाजपा के बीजेडी (BJD) पर वार
1 – जूट के खाली बोरों से लाभार्थियों को क्या लाभ मिलेगा?
2 – क्या यह बीजद सरकार को बढ़ावा देने की रणनीति?
3 – क्या ब्रांडिंग चोरी का प्रयास है?
4 – क्या चावल से राज्य सरकार की जड़ें काटने के बाद क्रेडिट चोरी करने की कोशिश की जा रही है?
5 – सत्ताधारी बीजेडी क्यों चिंतित है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/