Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTक्या Lumpy Virus सिर्फ गायों के लिए खतरनाक हो सकता है या...

क्या Lumpy Virus सिर्फ गायों के लिए खतरनाक हो सकता है या इंसान भी इसकी चपेट में आ सकते है ?

Google News
Google News

- Advertisement -

Lumpy Virus
Lumpy Virus स्वस्थ पशुओं के साथ दूध देने वाली गायों को भी अपना निशाना बना चूका है। इस वायरस के दौरान गायों के शरीर में अधिकतर सभी हिस्सों पर मोटी-मोटी गांठें दिखाई देने लग जाती है।

Lumpy Skin Virus
लंपी वायरस एक तेजी से फैलने वाला रोग है , जिसके प्रभाव में सबसे ज्यादा गाय आती है। गायों में पिछले साल इस वायरस के बहुत बड़ी संख्या में मामले देखने को मिले थे। एक बार फिर से लंपी वायरस के मामले कई इलाकों में बढ़ते नज़र आ रहे है जिसके चलते कई गायों की मौत भी हो चुकी है। यह वायरस एक तरह की स्किन डिजीज मानी गई है , जो की त्वचा के अंदर गांठ बनने से शुरू होती है। कई अवारा गायों की स्किन में गांठें जरूर देखने को मिली होंगी जिसको देखने के बाद अपने यह सोचा होगा कि आखिर यह है क्या ? दरअसल इस को ही लंपी वायरस कहते है , जो की एक लाईलाज बीमारी मानी गई है।

इस वायरस की चपेट में स्वस्थ पशुओं के साथ दूध देने वाली गाये भी निशाने पर आ चुकी है। वायरस के प्रभाव में आने से गायों के शरीर में लगभग सारे हिस्सों पर मोटी से भी मोटी गांठें बननी शुरू हो जाती है जो अंदर ही अंदर घाव बनाने लगती है। इसको मेडिकल लेंग्वेज के हिसाब से lumpy skin disease virus यानी की ‘ एलएसडीवी ‘ के नाम से जाना जाता है। अगर किसी भी पशु में इस बीमारी के ज़रा से भी लक्षण देखने को मिलते है , तो उन पर गौर करना बहुत ज़रूरी है जैसे की

1- बुखार होना
2- आंखों से पानी आना
3- शरीर में गांठें उभरना
4- लार बहने लगना
5- पशु का वजन घट जाना
6- दूध बहुत कम देना
7- शरीर पर मोटे से मोटे घाव होना
8- भूख नहीं लगना

क्या हम वायरस से पीड़ित गाय का दूध पी सकते है ?
माना गया है कि वायरस मक्खी , मच्छर , गंदा पानी ,परजीवी कीट, दूषित भोजन और संक्रमित पशुओं की लार के कॉन्टैक्ट में आने के बाद उनमें फैलना शुरू हो जाता है। लंपी वायरस को सोच कर लोगों के अंदर यह डर रहता है कि जो पशु इस वायरस से पीड़ित है क्या हम उनका दूध पी सकते है या नहीं ? संक्रमित पशुओं के दूध को पीने के दौरान यह बीमारी इंसानों मे तो नहीं फैलेगी ?

अगर आप भी इस तरह के सवालों को सोच रहे है तो आपको बता देते है की अभी तक इस वायरस का इंसानों में फैलने का कोई मामले सामने नहीं आया है लेकिन आप कच्चा दूध पीने की गलती न करें , खासकर जब बात लंपी जैसे वायरस से इन्फेक्टेड हुए पशुओं के दूध की हो। दूध बेशक किसी भी पशु का हो उसे उबालकर ही पीना चाहिए क्योंकि उबालने के दौरान दूध के अंदर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments