खुदरा कीमतों पर काबू पाने के लिए भारत ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध (Onion Export Ban) लगा दिया है। इस प्रतिबंध के बाद से नेपाल के बाजारों में हलचल मची हुई है क्योंकि प्याज के लिए नेपाल पूरी तरह भारत पर निर्भर है।
भारत के प्याज निर्यात पर प्रतिबंध (Export Ban) ने नेपाल के लोगों का स्वाद बिगाड़ दिया है। नेपाल प्याज के लिए पूरी तरह भारत पर निर्भर है और इस प्रतिबंध के बाद नेपाल चीन से कुछ मात्रा में प्याज का आयात करता है लेकिन बाजार में लोग उस प्याज की खरीदारी नहीं करते है। नेपाल में प्याज (Onion) की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसे देखते हुए नेपाल के उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि बाजार में भारतीय प्याज की भारी किल्लत हो गई है जिसे देखते हुए सरकार भारत से प्रतिबंध में छूट की अपील करने जा रही है।
भारत ने गेहूं, चावल और चीनी के बाद 8 दिसंबर को प्याज निर्यात पर प्रतिबंध (Onion Export Ban) लगा दिया था ताकि भारत में घरेलू स्तर पर इन सामानों की किल्लत न हो और महंगाई न बढ़े। दरअसल, नेपाल सारा प्याज भारत से खरीदता है और भारतीय प्याज को नेपाल में बहुत पसंद भी किया जाता है लेकिन इस फैसले के बाद नेपाल (Nepal) के लोग परेशान है।
नेपाल के सरकारी अधिकारियों का कहना है कि भारत के अलावा अन्य देशों से भारी मात्रा में प्याज का आयात संभव नहीं है क्योंकि दूर देशों से प्याज मंगाने पर वो खराब हो सकती है। भारत पड़ोसी देश है जहां से प्याज खरीद के बाद उसकी सप्लाई में वक्त कम लगता है। हालांकि, चीनी प्याज नेपाली बाजार में अपनी जगह नहीं बना पा रही है और भारतीय प्याज (Indian Onion) की मांग अब भी खूब बनी हुई है।