एआई इंटेलिजेंस कंपनी Open AI लगातार ChatGPT को अपडेट कर रही है। कंपनी इस चैटबॉट को यूजर फ्रेंडली बनाने पर काम कर रही है। यही कारण है कि अपने लॉन्च के साथ ही यह चैटबॉट काफी पॉपुलर हुआ। लॉन्च के एक महीने के भीतर ही चैटजीपीटी को 10 करोड़ यूज़र्स ने डाउनलोड कर लिया। चैटजीपीटी की लोकप्रियता और इसके अपडेट के कारण अन्य कंपनियों को भी जबरदस्त चुनौती मिल रही है।
ChatGPT ने Google के चैटबॉट BARD AI को भी जबरदस्त टक्कर दी है। गूगल ने चैटजीपीटी की लोकप्रियता को देखते हुए अपना चैटबॉट बनाया है। उसने अपने यूजर्स से इसे सबसे बेहतर चैटबॉट एक्सपीरियंस दिलाने का वादा किया है। हालांकि, चैटजीपीटी के सामने BARD AI की लोकप्रियता काफी कम है।
ChatGPT को किया गया अपडेट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड चैटबॉट ChatGPT ने यूजर्स के लिए कई अपडेट पहले ही जोड़े हैं। अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स ला रही है। चैटजीपीटी में अब अपने सवालों के जवाब के साथ आप लोगो भी डिजाइन कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह लोगो काफी हाई क्वालिटी का होता है। इसे आप कहीं भी यूज कर सकते हैं। तो चलिए आज आपको इस नए फीचर्स को यूज करना सिखाते हैं…
जानें ChatGPT में कैसे बनाए लोगो
- सबसे पहले हमें ChatGPT का अपडेटेड वर्जन डाउनलोड करना होगा।
- लोगो बनाने के लिए हमें GPT-4 वर्जन की जरूरत होगी।
- इसके बाद आप जिस तरह का लोगो चाहते हैं, उससे मिलता-जुलता कोई लोगो ढूंढ़ लें।
- उस लोगो को अपलोड करें।
- सामने दिख रहे प्रॉप्ट मैसेज पर टिक कर दें।
- प्राप्ट मैसेज में लिखा होगा, ‘मैं इसके समान एक लोगो बनाना चाहता हूं। इसे प्राप्त करने के लिए मैं DALL-E 3 में जिस प्रॉम्प्ट का उपयोग करुंगा, उसका वर्णन करें.’
- इसके बाद DALL-E 3 पर स्विच करें और जेनरेट करें।
- इसके बाद उस टेक्स्ट को कॉपी करें जिसे GPT-4 ने दिया था, और फिर इसके बाद DALL-E 3 पर स्विच करें।
- यहां Paste करें और फिर चाहें तो अडिशनल डिटेल जैसे कि बिजनेस का नाम और बाकी जानकारी को भी जोड़ सकते हैं।
- इसके बाद DALL-E 3 आपके सामने रिजल्ट पेश कर देगा।
- अगर कुछ बदलाव करना है तो उन्हें यहां कर सकते हैं।
- यूजर ChatGPT से बात करके नया logo बनाने के लिए भी कह सकते हैं।