नोएडा में साइबर (cyber fraud:)जालसाजों ने एक सेवानिवृत्त महिला अधिकारी को ठग कर उनसे 63.45 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। साइबर अपराध थाना के प्रभारी विजय कुमार गौतम के अनुसार, यह मामला बृहस्पतिवार रात को सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी की निवासी सीमा जैन की शिकायत पर दर्ज किया गया।
शिकायत में बताया गया(cyber fraud:) कि 20 अगस्त को सीमा जैन को एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें शेयर बाजार में निवेश से मुनाफा कमाने का लालच दिया। आरोपी ने उन्हें ‘मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग’ नामक व्हॉट्सऐप समूह में जोड़ा और केवाईसी (अपने उपभोक्ता को जानो) के लिए आधार कार्ड मांगा।गौतम ने बताया कि आरोपी धीरे-धीरे पीड़ित से 63.45 लाख रुपये जमा करवा लेते थे। ठगी का एहसास होने पर सीमा जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।