Sunday, December 22, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaCyclone Michaung LIVE: मिचौंग के थपेड़ों से जूझ रहा आंध्र प्रदेश, मूसलाधार...

Cyclone Michaung LIVE: मिचौंग के थपेड़ों से जूझ रहा आंध्र प्रदेश, मूसलाधार बारिश

Google News
Google News

- Advertisement -

आंध्र प्रदेश के नेल्लौर और मछलीपट्टम तट से चक्रवाती तूफान मिचौंग (Cyclone Michaung) आज दोपहर 1 बजे के बाद टकराया। इसके चलते तटीय इलाकों में तेज गति से हवा चलनी शुरू हो गई है। भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है।

इससे पहले तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। इससे अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है। सोमवार को लगातार बारिश के कारण कई हिस्से जलमग्न हो गए।

लगातार बारिश की वजह से यहां 2015 की बाढ़ की पुनरावृत्ति की आशंका पैदा हो गई है। लोग आवश्यक वस्तुओं विशेषकर पेयजल की खरीद के लिए भागदौड़ करते देखे गए।

बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार ने एहतियात के तौर पर पहले ही आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से बातकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

आंध्र प्रदेश में बापटला के निकट पहुंचने वाला है ‘मिचौंग’

गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ आंध्र प्रदेश के बापटला के नजदीकी तट से जल्द टकराने वाला है। अधिकारी ने कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बनी मौसम प्रणाली दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के साथ-साथ और उससे दूर उत्तर की दिशा में समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ रही है और अगले दो घंटों में इसके तट को पार करने की उम्मीद है।

Cyclone Michaung: NDRF की 10 टीमों के 250 जवान तैनात

सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रभावित जिलों में बचाव प्रयासों के लिए 250 एनडीआरएफ कर्मियों वाली दस टीम को तैनात किया गया है। पेरुंगुडी के रहने वाले प्रकाश ने कहा, ‘चार दिसंबर को तड़के लगभग 3 बजे हवा चलनी शुरू हुई और बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। अब पूरे इलाके को जल जमाव के कारण बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Cyclone Michaung: आठ लोगों की मौत

दो दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से निकला चक्रवाती तूफान देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कारण बना है। तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण चेन्नई में 8 लोगों की मौत हो गई है। लगातार बारिश के कारण तिरुपति के सभी 5 प्रमुख बांध पूरी क्षमता से बह रहे हैं।

एयरपोर्ट पर जलभराव

तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश के चलते जलभराव इस कदर हो गया है कि एयरपोर्ट से लेकर लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है। आठ लोगों की मौत भी हो चुकी है। आज दोपहर 2 बजे तक चक्रवाती तूफान मिचौंग आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकराया।

ओडिशा, तेलंगाना, पुडुचेरी में ज्यादा असर

आईएमडी ने बताया कि तूफान का असर ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में रहेगा। मौसम निभाग ने अलग-अलगा राज्यों में अलर्ट जारी किया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Bhagavata Dharma:मोहन भागवत का बयान, धर्म के नाम पर उत्पीड़न गलतफहमी का परिणाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन(Bhagavata Dharma:) भागवत ने रविवार को कहा कि धर्म के नाम पर होने वाले सभी उत्पीड़न और अत्याचार गलतफहमी...

यूनान का सनकी दार्शनिक डायोजनीज

बोधिवृक्षअशोक मिश्रअपनी मस्ती और सनक के लिए मशहूर डायोजनीज का जन्म 404 ईसा पूर्व यूनान में हुआ था। वह यूनान में निंदकवादी दर्शन के...

BIHAR BPSC:तेजस्वी ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के(BIHAR BPSC:) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में विवादास्पद परिस्थितियों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं...

Recent Comments