राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi weather:)में रविवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी से घटकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह आठ बजे एक्यूआई 357 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि शनिवार शाम को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 412 था।
हालांकि, आनंद विहार(Delhi weather:) में वायु गुणवत्ता अभी भी ‘गंभीर’ श्रेणी में रही, जहां एक्यूआई 404 दर्ज किया गया। दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले एक महीने से खतरनाक बनी हुई है। 30 अक्टूबर को पहली बार यहां एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आया था और तब से लगातार 15 दिन तक यही स्थिति बनी रही।
पिछले(Delhi weather:) रविवार को वायु गुणवत्ता और भी खराब होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई थी, और सोमवार तथा मंगलवार को भी यह स्थिति बनी रही। बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई, लेकिन बृहस्पतिवार को अनुकूल हवाओं के कारण मामूली सुधार हुआ। फिर शुक्रवार को एक बार फिर वायु गुणवत्ता खराब हो गई और यह ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई। शनिवार को भी वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई।
‘गंभीर’ श्रेणी में वायु गुणवत्ता होने के कारण यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को जन्म देती है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने यह भी बताया कि सुबह और रात के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 75 प्रतिशत दर्ज किया गया।