देश रोजाना, हथीन – पहाड़ी हथीन रोड स्थित टुंडा मन्दिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भक्त श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह प्रसंग सुन भाव विभोर हो गए। कथा व्यास लीलादास महाराज ने कथा में कई प्रसंग सुनाए। श्रीकृष्ण एवं बलदेव को अक्रूर जी द्वारा मथुरा ले जाना,कंस का वध ,उधव गोपी प्रसंग भी सुनाया।
भक्तों ने मनोयोग से कथा का श्रवण किया।भागवत कथा में पहाड़ी, बहीन, नांगल जाट,मानपुर ,अंधोप ,कौंडल के भक्तों ने पहुंचकर कथा सुनी। कथा प्रबन्धन से जुड़े लवकुश रावत ने बताया कि 21 जुलाई को कथा समापन के बाद सामूहिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। घण्टोली दास महाराज भी सामूहिक भंडारे में उपस्थित रहेंगे।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/