रांची में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी लगातार जारी है। साहू के यहां 200 करोड़ के ज्यादा कैश मिलने के बाद अब तीन सूटकेस ज्वेलरी बरामद हुई है। जिसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर से इतना पैसा देखकर लोग उसे ‘कुबेर लोक’ कहने लगे है। उनके पास मिलने वाले कैश मिलने का सिलसिला अभी तक खत्म नहीं हो रहा है। रकम इतनी की देखकर आँखों पर यकीन न हो, कि आखिर इतना पैसा कहाँ से आया। इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की टीम छापेमारी में अब तक 225 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद कर चुकी है।
इसके अलावा शनिवार को रांची में स्थित आवास से आयकर विभाग के अधिकारी को 3 बैग मिले। जिस गाड़ी में इन बैगों को रखा गया था वह ओडिशा नंबर की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस बैग में आवास से बरामद ज्वेलरी थी।
साहू की काली कमाई के रूप में 225 करोड़ कैश के बाद 3 सूटकेस ज्वेलरी मिली है। आयकर विभाग की टीम इस बात की जांच कर रही है। दरअसल, बीते दो दिनों में सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर से जितना कैश मिला है उसे गिनने वाली मशीन तक खराब हो गई। साहू के घर पर अभी भी अधिकारी और सीआईएसएफ (CISF) के जवान तैनात हैं।
वहीं कांग्रेस सांसद साहू के घर इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद झारखंड में इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी नेता उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है।