ईडी (ED) ने 1,392 करोड़ रुपए के कथित बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में हरियाणा से कांग्रेस विधायक(ED Raid Haryana : ) राव दान सिंह, एक धातु निर्माण कंपनी और उसके प्रवर्तकों के ठिकानों पर आज छापेमारी की।
ED Raid Haryana : 15 स्थानों पर तलाशी
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह चार बजे ही केंद्रीय एजेंसी के गुरुग्राम स्थित कार्यालय के अधिकारियों ने हरियाणा के महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम तथा दिल्ली और जमशेदपुर समेत 15 स्थानों पर तलाशी ली। जिन लोगों के ठिकानों पर तलाशी ली गई, उनमें महेंद्रगढ़ क्षेत्र से 65 वर्षीय विधायक सिंह, उनका बेटा अक्षत सिंह, एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) कंपनी तथा उसके प्रवर्तक मोहिंदर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल व अन्य लोग शामिल हैं। एएसएल ‘स्टील रोल’ उत्पादों का निर्माण करती है। इस कंपनी पर 1,392 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में शामिल होने का आरोप है।
ED Raid Haryana Congress MLA : हुड्डा के खास हैं दान सिंह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस विधायक राव दान सिंह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के काफी खास माने जाते हैं। ऐसे में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ईडी का एक्शन काफी सुर्खियों में है। राव दान सिंह लोकसभा चुनाव 2024 भी लड़े थे।
बेल पर बाहर है राव दान सिंह का बेटा
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले राव दान सिंह के यहां छापेमारी होने से उन्हें बड़ा झटका लगा है। इससे उन्हें चुनाव में नुकसान भी हो सकता है। राव दान सिंह के बेटे के खिलाफ भी पहले से केस चल रहा है, हालांकि वह फिलहाल बेल पर बाहर हैं। चुनाव से पहले ईडी का छापा कांग्रेस के लिए भी परेशानी का कारण बन सकता है। महेंद्रगढ़ में दो दिन पहले ही अमित शाह ने रैली की थी। कांग्रेस ने भिवानी से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी का टिकट काटकर राव दान सिंह को दिया था, जिसके बाद नाराज किरण चौधरी ने बीजेपी का दामन थामा था।