Saturday, November 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTGlowing Skin : किचन की चीजों से पाएं चमकदार स्कीन

Glowing Skin : किचन की चीजों से पाएं चमकदार स्कीन

Google News
Google News

- Advertisement -

सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनकी स्कीन हर वक्त फ्रेश लगे। चाहे गर्मी हो या बारिश उनका चेहरा खिला खिला(Glowing Skin : ) लगे। स्कीन को दमकता हुआ रखने के लिए महिलाएं कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। इसके लिए हर महिने सैलून जाना तो उनके रूटिन में शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ज्यादा कास्मेटिक के यूज करने से आपकी स्कीन को नुकसान पहुंचता है । अगर आप अपनी स्किनकेयर रूटीन में रसोई के उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं तो आप अपनी स्किन को और बेहतर और सुंदर बना सकती हैं। आइए जानते हैं किन चीजों के इस्तेमाल से आपका स्कील हर वक्त ग्लो करेगा।

Glowing Skin : हल्दी लेप

हर घर के किचन में हल्दी तो होती ही है। क्या आप जानती हैं कि हल्दी केवल खाने के स्वाद को ही नहीं बढ़ाती है बल्कि ह घावों को भरने और आपकी स्किन को भी चमकदार बनाती है। इसमें पाए जाने वाला करक्यूमिन नामक पदार्थ शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुणों वाला होता है। हल्दी में दही और शहद मिलाकर इसके लेप को नहाने से पहले दस मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। नहाते वक्त अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। कुछ ही दिन में आपको रिजल्ट दिखने शुरू हो जाएंगे।

Glowing Skin : चावल का पानी

स्किन के लिए चावल का पानी एक बेहतरीन टोनर, क्लींजर, स्किन लाइटनिंग, हाइपरपिग्मेंटेशन, सन टैन के रूप में काम करता है। साथ ही यह यह पोर्स के साइज को कम करता है, स्किन को टाइट करता है और झाइयों को भी कम करता है। इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। कॉटन के एक बॉल को चावल के पानी में डिप करें और चेहरे पर मल लें। आसानी से लगाए जाने वाला ये सस्ता नुस्खा स्किन के लिए कई मायनों में फायदेमंद है।  चावल के पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन सी, विटामिन ए, फेनोलिक और फ्लेवोनॉयड कंपाउंड पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं।

खीरे का इस्तेमाल

इसके अलावा आप चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।  आपको एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, उसमें कद्दूकस कटा हुआ खीरा और एक चम्मच नींबू का रस तीनों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाना होगा। इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें।

ओटमील स्क्रब

ओटमील का अक्सर स्किनकेयर उत्पादों में उपयोग किया जाता है। यह मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा पाने के लिए एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है। ओट्स को बारीक पीसकर पाउडर बनाया जा सकता है और पानी या दही के साथ मिलाकर पेस्ट बनाया जा सकता है, जिसे स्क्रब के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

modi security :पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, न्यायालय ने गवाहों के बयान संबंधी याचिका खारिज की

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को(modi security :) पंजाब सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की...

बिजली निगम के इंटर  सर्कल  टूर्नामेंट में पलवल सर्कल की टीम ने रस्सा कसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया

 देश रोजाना, हथीन। बिजली निगम कर्मचारियों के इंटर सर्कल खेल टूर्नामेंट में पलवल सर्कल की टीम ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।...

share adani:अदाणी समूह के ज्यादातर शेयरों में दूसरे दिन भी गिरावट

अदाणी समूह (share adani:)की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से आठ के शेयरों में शुक्रवार को सुबह के कारोबार के दौरान गिरावट देखने को मिली।...

Recent Comments