Android user : एंड्रॉयड डिवाइस में सेंधमारी को लेकर हमेशा चर्चा होती है। कहा जाता रहा है कि एंड्रॉयड डिवाइस ज्यादा सेफ नहीं है। हालांकि, गूगल लगातार एंड्रॉयड को सेफ बनाने की कोशिश में लगा है। गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए दिसंबर का सिक्योरिटी पैच (Google security update) जारी कर दिया है।
बताया गया है कि इस अपडेट के साथ गूगल ने डिवाइस की 85 खामियों को ठीक कर दिया है। यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ी बात है। अगर अभी तक किसी यूजर को कोई परेशानी हो रही होगी, तो डिवाइस अपडेट के बाद ये ठीक हो जाएगी।
Google ने 16 खामियों को भी किया लिस्ट
इसी बीच गूगल (Google) ने सिस्टम की 16 खामियों को भी लिस्ट किया है, जिसमें सिक्योरिटी की बड़ी दिक्कत देखी गई है। इसका मतलब है कि इसका इस्तेमाल हैकर द्वारा यूज़र्स की जानकारी या अनुमति के बिना टारगेट फोन के सिस्टम में अपना कोड डालने के लिए किया जा सकता था। हालांकि गूगल ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस सुरक्षा खामी का फायदा उठाया गया था या नहीं।
Google का दावा- अब सब ठीक है
गूगल (Google) ने दावा किया है कि अब सभी खामियों को ठीक कर दिया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स को तुरंत अपडेट को डाउनलोड कर लेना चाहिए। कंपनी ने ये भी बताया है कि यह खामी कई एंड्रॉयड वर्जन को प्रभावित कर रही है, जिसमें एंड्रॉयड 11, 12, 12L, 13 और 14 शामिल हैं।
गूगल का कहना है कि एंड्रॉयड यूज़र को जितनी जल्दी हो सके अपने डिवाइस को अपडेट कर लेना चाहिए। इससे वे हैकिंग से बचने में कामयाब हो सकेंगे।
Google Pixel डिवाइस को मिलेगा पहले अपडेट
बता दें कि Google Pixel डिवाइस को यह अपडेट सबसे पहले मिलेगा। बाकी अन्य मैनुफैक्चर को पैच जारी करने से पहले कुछ समय लग सकता है। अपेडट आने में देरी इसलिए हो रही है ताकि सिक्योरिटी पैच को एडिशनल टेस्टिंग की जा सके। इससे सुनिश्चित हो जाएगा कि अलग-अलग हार्डवेयर कन्फिग्रेशन के साथ कोई दिक्कत नहीं आए।