Thursday, March 13, 2025
21.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaगन पॉइंट पर लेकर बाइक लूटी Hatheen

गन पॉइंट पर लेकर बाइक लूटी Hatheen

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोजाना, हथीन। पलवल स्टेट हाई वे पर मलोखड़ा गांव के निकट स्थित शराब ठेके के पास से रात्रि के समय बाइक सवार को गन पॉइंट पर लेकर बदमाशों ने बाइक लूट ली। हथीन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि फरीदाबाद  जिला के गांव फतेहपुर  तगा के मूल निवासी फरजन जोकि  धीरनकी में रहता  है। वह एक निजी बैंक में लगा हुआ है। बृहस्पतिवार रात्रि को वह पलवल से हथीन आ रहा था। मलोखड़ा गांव के निकट स्थित शराब ठेके के पास पहुंचा । रात्रि में सुनसान स्थान पर एक बाइक पर तीन युवक आए । इन युवकों ने अपनी बाइक को रोक कर उसको भी रुकवाया।

आरोपी युवकों में से एक ने फरजन की कनपटी पर कट्टा लगा दिया। आरोपी बाइक को लूट कर फरार हो गए। पीड़ित युवक ने कट्टा के भय से कोई प्रतिरोध नही  किया। इस कारण आरोपी बाइक को आसानी से लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल हथीन थाना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और नाकाबंदी की।बदमाशों का कोई सुराग नही लगा। पीड़ित युवक फरजन  ने बताया कि वह एक निजी बैंक की होडल स्थित शाखा में सर्विस करता है। वह बैंक के काम से होडल से फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर पर गया था। वहां से वापिसी में उसको रात हो गई। रात्रि में ही वह पलवल से हथीन के लिए चला। मलोखड़ा गांव के पास से बाइक लूट ली गई।  इसी रोड पर 24 नवम्बर को छांयसा गांव के इसुफ से कार  लूट  ली थी। 

इस मामले में एक बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली। स्टेट हाई वे पर एक सप्ताह में लूट की दो घटनाएं होने से लोगों में भय का माहौल बन गया है। लोगों की मांग है कि हथीन पलवल स्टेट हाई वे पर रात्रि गश्त बढ़ाई जाए।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments