फरवरी का महीना युवाओं के लिए बहुत खास होता है। वे बेसब्री से इस महीने का इंतजार करते हैं क्योंकि फरवरी में आता है प्यार का सप्ताह यानी की वेलेंटाइन वीक, जिसके आने से उन्हें मिलता है एक मौका अपने प्यार को, अपने रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का और अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने का…
हालांकि यह वेलेंटाइन वीक सिर्फ युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग इसे मनाते हैं। ऐसे ही प्यार भरे सप्ताह की यानी कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत आज हो चुकी है। आज हैं रोज डे जोकि वैलेंटाइन वीक के पहले दिन मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के दिन की शुरुआत कैसे हुई और किसने की, तो आइए जानते हैं इस दिन के बारे में…
7 फरवरी को रोज़ डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को लाल गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं। दरअसल लाल गुलाब (Red Rose) प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस दिन कपल्स एक-दूसरे को लाल गुलाब (Red Rose) देते हैं।
यह भी पढ़ें : Valentine Week : कल से शुरू होगा इश्क का इम्तिहान, यहां जाने डेटशीट
दोस्तों के लिए भी खास यह दिन
इस दिन लाल गुलाब (Red Rose) देना दिल की फीलिंग्स को बयां करने के लिए बहुत स्पेशल माना जाता है। इस दिन दोस्तों को भी पीला गुलाब का फूल देकर उनके प्रति अपने प्यार का इजहार किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि गुलाब का फूल रिश्तों को बेहतर बनाता है. गुलाब के फूल की खुशबू रिश्ते में नई जान लाती है और आपका रिश्ता लंबे समय तक चलता है।
प्यार का प्रतीक
गुलाब के फूल को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। यही कारण है कि जब भी अपने पार्टनर या किसी खास व्यक्ति को फूल देने की बारी आती है तो उन्हें लाल गुलाब (Red Rose) दिया जाता है। कहा जाता है कि महारानी विक्टोरिया ने भी गुलाब का फूल देकर ही अपने प्यार का इजहार किया था. वहीं नूरजहां को खुश करने के लिए जहांगीर उसे गुलाब के फूल भेजा करता था।
रिश्ते में आएगी ताजगी
रोज डे पर अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देने से न सिर्फ रिश्ते में ताजगी आती है बल्कि एक-दूसरे के प्रति प्यार भी बढ़ता है। गुलाब का फूल आपको यह अहसास कराता है कि आप किसी के लिए बेहद खास हैं।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com