भारतरीय जनता पार्टी (BJP) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष एवं राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने दावा(Haryana BJP: ) किया कि प्रदेश में तीसरी बार भी डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पहले दो कार्यकाल में भाजपा ने प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया और अब तीसरी बार भी इससे बढ़कर काम किए जाएंगे। बड़ौली बृहस्पतिवार को देर शाम गांव मुआना में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी द्वारा आयोजित पद यात्रा के समापन पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
Haryana BJP: युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर
बड़ौली ने कहा कि देश में जिस प्रकार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की सेवा के लिए कार्यभार संभाला है; उसी प्रकार प्रदेश में भी तीसरी बार भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाए जा रहे हैं।
Haryana BJP: सीएम हमेशा रहते हैं मदद को तैयार
उन्होंने आगे कहा कि हर व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की भी समस्या दूर करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के रात को दो बजे भी दरवाजे खुले रहते हैं। बड़ौली ने कहा कि कर्मवीर सैनी ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा निकाल कर भाजपा को मजबूत किया है।
हाल ही में प्रधानमंत्री से बड़ौली की हुई है मुलाकात
हरियाणा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली की हाल ही में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से औपचारिक मुलाकात की। राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव की तैयारियों के लिहाज से बड़ौली की पीएम मोदी से इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कई विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में भाजपा
मुख्यमंत्री व भाजपा अध्यक्ष के दौरे के दौरान संबंधित क्षेत्र के नेताओं व कार्यकर्ताओं से जहां स्थानीय समस्याओं के बारे में चर्चा की जाएगी वहीं पार्टी की तरफ से टिकट के दावेदारों का भी फीडबैक लिया जाएगा। जिन हलकों में इस समय भाजपा के विधायक हैं वहां से उनकी कार्यशैली को लेकर भी चर्चा की जाएगी। भाजपा इस चुनाव में कई विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में है। पूर्व सांसद तथा लोकसभा चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों को विधानसभा में उतारने पर गंभीरता से मंथन किया जा रहा है।