हरियाणा में एक गिरोह द्वारा फर्जी सीएम फ्लाइंग(Haryana CM Flying: ) टीम बनकर पांच जिलों की छह दवा दुकानों पर छापेमारी कर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दादरी की अपराध अन्वेषण एजेंसी (सीआईए) ने गिरोह के सरगना और दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो गाड़ियां भी जब्त की गई हैं, और अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Haryana CM Flying: फरार आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश
डीएसपी-मुख्यालय धीरज कुमार ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में इस गिरोह के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना नवीन उर्फ मोनू, मोखरा का निवासी है, जबकि उसके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य दो सदस्य साहिल फरमाणा और अंकित मुंढाल खुर्द के निवासी हैं। गिरोह ने दादरी के सांवड़ गांव स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर से 27 हजार रुपये वसूले थे। हालांकि, बाढड़ा स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक की सूझबूझ के कारण वे वहां अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। डीएसपी कुमार ने यह भी बताया कि इस गिरोह ने रोहतक, झज्जर, भिवानी, और रेवाड़ी जिलों में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
भिवानी में 50 हजार रुपए की मांग की
भिवानी के मुंढाल बस स्टैंड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर के संचालक ने मुंढाल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि सफेद रंग की गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर आए दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी का नाटक किया।आरोपियों ने कार्रवाई का डर दिखाते हुए मेडिकल स्टोर संचालक से 50 हजार रुपये की मांग की। अंततः, आरोपियों ने 12 हजार रुपये लेकर मामला रफादफा करने की बात की।पीड़ित की शिकायत के आधार पर सदर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।