हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election: )को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 67 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। लंबे समय से चल रही स्क्रीनिंग बैठकों और चर्चाओं के बाद पार्टी की कोर कमेटी ने इन नामों पर अंतिम मुहर लगाई।
Haryana Election: सैनी लाडवा से लड़ेंगे चुनाव
सूची में मुख्यमंत्री नायब सैनी को लाडवा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। अभी वे करनाल सीट से विधायक हैं। पार्टी के प्रमुख उम्मीदवारों में ज्ञान चंद गुप्ता को पंचकूला, अनिल विज को अंबाला कैंट, कंवर पाल गुर्जर को जगाधरी, और सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट दिया गया है। इसके अलावा, भव्य बिश्नोई को आदमपुर और तेजपाल तंवर को सोहना से चुनाव लड़ने का मौका मिला है। गौरतलब है कि दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की एक अहम बैठक के बाद यह सूची जारी की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा ने की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल थे। मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी इस मीटिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसके चलते उन्हें अपने सभी कार्यक्रम रद्द करने पड़े। हालांकि, बाद में उनका दिल्ली दौरा रद्द हो गया।
पलवल से गौरव गौतम को मौका मिला
इस सूची में कुछ सीटों पर बदलाव भी किए गए हैं। पलवल से दीपक मंगला का टिकट काटकर बीजेपी ने गौरव गौतम को मौका दिया है, वहीं, हाल ही में पार्टी में शामिल हुए देवेंद्र सिंह बबली को टोहाना से उम्मीदवार बनाया गया है। हरियाणा में चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है, और भाजपा की इस सूची से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पार्टी ने अपनी रणनीति को मजबूती देने के लिए अनुभवी नेताओं के साथ नए चेहरों को भी मौका दिया है, जिससे चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/